आज बारिश होगी या नहीं? कितना गिरा तापमान, जानें यूपी-बिहार समेत 9 राज्यों का हाल

Weather news: देश में ठंड के बीच अब भारी बारिश और तूफान ने दस्तक दे दी है. इस बीच मौसम विभाग ने एक और नया अलर्ट जारी कर दिया है, जिसने लोगों की टेंशन बढ़ाकर रख दी है. दरअसल, आईएमडी के मुताबिक  यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, तमिलनाडु और केरल में मूसलाधार बारिश और तूफान की बहुत अधिक संभावना बनी हुई है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में भी भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. बारिश का यह सिलसिला अभी 48 घंटे तक चलने वाली है.

दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज

दिल्ली-NCR में ठंड बढ़ेगी, कोहरे की दस्तक (Delhi NCR Weather Update) दिल्ली में 23 जनवरी को हुई साल की पहली बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 24 जनवरी को राजधानी में अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री और न्यूनतम 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा और कड़ाके की ठंड महसूस की जाएगी. बारिश के चलते AQI में भी सुधार हुआ है, हालांकि यह अभी ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ है.

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल, बारिश या गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. सीमावर्ती इलाकों और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं. सुबह के वक्त कोहरा या धुंध का प्रकोप हो सकता है, विशेषकर बुंदेलखंड, झांसी और आसपास के जिलों में ज्यादा कोहरा रहेगा. उन्होंने कहा कि बारिश-बादल के असर से दिन में तापमान थोड़ी देर के लिए 3 से 5°C तक ऊपर जा सकता है. लेकिन सर्दी लौटेगी. बारिश के बाद रात के समय तापमान फिर गिरने की संभावना रहेंगी, जिससे ठंड फिर से बढ़ सकती है.

बिहार का मौसम

यूपी से सटे बिहार में अगले 48 घंटे तक किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है. ज्यादातर शहरों में घने कोहरे से निजात मिलेगी. राजधानी पटना के अलावा गया, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, बक्सर, भोजपुर, सिवान, सारण, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया में शीतलहर से राहत मिलेगी. 

पहाड़ों में बर्फबारी, शीतलहर ने पकड़ी रफ्तार  

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. मसूरी, धनौल्टी, औली, बदरीनाथ, केदारनाथ और गुलमर्ग जैसे इलाकों में सीजन की पहली या ताजा बर्फबारी ने ठंड को और तेज कर दिया है. तापमान में अचानक गिरावट के कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today: आज बदले सोने-चांदी के दाम, जानिए क्‍या है आज का ताजा भाव


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *