Interesting information: हर इंसान सम्मान का भूखा होता है, क्योंकि यह इंसान की बुनियादी जरूरतों में से एक है. ऐसे में लोग चाहते हैं कि उन्हें सम्मान दिया जाए, उनकी बातों को गंभीरता से लिया जाए. लेकिन कई बार हमारी कुछ आदतें ही हमें दूसरों की नजरों में गिरा देती है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी इज्जत करें, आपकी राय को महत्व दें, तो जरूरी है कि इन गलत आदतों को समय रहते सुधार लिया जाए. इस खबर में हम आपको ऐसी 4 आदतों के बारे में बताएंगे, जो आपकी छवि को कमजोर बना देती हैं.
अत्यधिक क्रोध करना
महात्मा विदुर के अनुसार क्रोध करने वाला व्यक्ति समाज में अपनी छवि को खराब कर देता है. ऐसे लोगों में भले ही अन्य कई गुण क्यों न हों लेकिन क्रोध के चलते सभी गुण धूमिल हो जाते हैं. अत्यधिक क्रोध करने वाले व्यक्ति से उसके करीबी भी दूरी बनाने लग जाते हैं. साथ ही क्रोध के कारण व्यक्ति की आयु भी घटती है.
हमेशा खुद की तारीफ करना
विदुर नीति के अनुसार जो लोग अपने मुंह मियां मिट्ठू बनते हैं उनसे भी लोग दूरी बनाना शुरू कर देते हैं. ऐसे लोग भले ही अपने बारे में कितना ही अच्छा क्यों न सोचें और लोग मुंह के सामने उनकी हां में हां क्यों न मिलाएं लेकिन सच्चाई में हर कोई इनसे दूरी बनाना चाहता है. ऐसे लोगों को न समाज में लोग पसंद करते हैं और ना ही परिवार में उनकी कोई इज्जत होती है.
आवश्यकता से अधिक बोलना
जो व्यक्ति जरूरत से ज्यादा बातें करता है वो अपनी ऊर्जा तो खराब करता ही है साथ ही लोगों को उसकी बातें चुभने लग जाती हैं. ऐसे लोगों से अक्सर सभी पीछा छुड़ाना चाहते हैं. ऐसे लोगों की बातों को लोग धीरे-धीरे अनसुना करने लग जाते हैं और समाज में अधिक बोलने के कारण इनकी छवि भी खराब होती है. इसलिए विदुर कहते हैं जितनी जरूरत हो व्यक्ति को उतनी ही बात करनी चाहिए.
कॉन्फिडेंस की कमी
कई बार लोग सही होते हुए भी अपनी बात में कॉन्फिडेंस नहीं दिखा पाते हैं. ऐसे में जब आप अपनी बात पर कॉन्फिडेंट नहीं रहेंगे, तो दूसरे भी आप पर भरोसा नहीं कर पाएंगे. इसलिए स्लो आवाज में बोलना, आंखें झुका लेना या बार-बार अपनी बात बदलना आपकी गंभीरता को कम करता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि लोग आपका सम्मान करें, तो अपनी बात मजूबती से रखें.
इसे भी पढ़ें:-आज बारिश होगी या नहीं? कितना गिरा तापमान, जानें यूपी-बिहार समेत 9 राज्यों का हाल