PM Modi: दो दिवसीय जकार्ता दौरे पर रहेंगे PM मोदी, आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

PM Modi visits Jakarta: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह और सात सितंबर को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता दौरे पर रहेंगे। यहां वे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और आसियान के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में इंडोनेशिया द्वारा आयोजित 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। आगामी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन 2022 में भारत-आसियान संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने के बाद पहला शिखर सम्मेलन होगा। शिखर सम्मेलन के दौरान भारत-आसियान संबंधों की प्रगति की समीक्षा होगी।

इससे पहले पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका की 22 अगस्‍त से तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर थे। इस दौरान पीएम मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर-सम्मेलन में भाग लिए थे और दुनिया के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की थी। दक्षिण अफ्रीका के उप- राष्ट्रपति पाउल माशातिले ने वाटरक्लूफ एयर फोर्स बेस पर मोदी का स्वागत किया जहां उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *