G20 Summit: PM मोदी बोले- नए समाधान मांग रहीं वर्षों पुरानी चुनौतियां, यह नई दिशा दिखाने का समय

G20 Summit: नई दिल्‍ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘21वीं सदी का ये समय पूरी दुनिया को नई दिशा दिखाने वाला और नई दिशा देने वाला एक महत्त्वपूर्ण समय है। ये वो समय है जब वर्षों पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान मांग रही हैं। इस समय हम सभी को एक साथ मिलकर चलने का है! इसलिए, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ का मंत्र हम सभी के लिए मार्गदर्शक बन सकता है। हमें मानव केन्द्रित दृष्टिकोण के साथ अपनी सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए आगे बढ़ना है।’

 

चुनौतियों से निपटनें के लिए बढ़ना होगा ठोस समाधान की ओर

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘कोविड-19 के बाद विश्व में एक बहुत बड़ा संकट विश्वास के आभाव का आया है। युद्ध ने इसको और गहरा किया है। जब हम कोविड को हरा सकते हैं, तो हम आपसी विश्वास में आए इस संकट पर भी विजय हासिल कर सकते हैं।’उन्‍होंने कहा कि ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल हो, नार्थ और साउथ का डिवाइड हो, ईस्ट और वेस्ट की दूरी हो, फूड, फ्यूल और फर्टिलाइजर का मैनेजमेंट हो, आतंकवाद और साइबर सिक्योरिटी हो, हेल्थ, एनर्जी और वॉटर सिक्योरिटी हो, वर्तमान के साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें इन चुनौतियों के ठोस समाधान की तरफ बढ़ना ही होगा।’

सबका साथकी भावना से अफ्रीकन यूनियन को G20 का मेंबर बनाया
पीएम मोदी ने कहा कि ‘भारत की G20 प्रेसीडेंसी देश के भीतर और देश के बाहर समावेश और सबका साथ का प्रतीक बन गई है। भारत में ये पीपुल्स G20 बन गया है। करोड़ों भारतीय इससे जुड़े, देश के 60 से ज्यादा शहरों में 200 से ज्यादा बैठकें हुईं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘सबका साथ की भावना से ही भारत ने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीकन यूनियन को G20 की स्थायी सदस्यता दी जाए। मेरा विश्वास है कि इस प्रस्ताव पर हम सबकी सहमति है। आप सबकी सहमति से मैं अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष को G20 के स्थायी सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं।’ इसके बाद अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष अजाली असौमानी ने G20 का स्थायी सदस्य बनने पर अपना स्थान ग्रहण किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *