Delhi: श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली सरकार ने कांवड़ समितियों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 5 जुलाई से बढ़ाकर अब 10 जुलाई 2025 कर दिया है, जिसमें रविवार, 6 जुलाई भी शामिल है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि कई कांवड़ समितियाँ कुछ कारणों से समय पर आवेदन नहीं कर सकीं, इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया ताकि कोई भी समिति प्रशासनिक और वित्तीय सहयोग से वंचित न रह जाए.
अंतिम तिथि को पांच दिन बढ़ाने का निर्णय
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि कई कांवड़ समितियां विभिन्न कारणों से अपना आवेदन समय पर जमा नहीं कर पाईं. इसे देखते हुए अंतिम तिथि को पांच दिन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है ताकि कोई भी समिति आवेदन से वंचित न रह जाए और सभी समितियों को उचित प्रशासनिक एवं वित्तीय सहयोग मिल सके.
सिंगल विंडो सिस्टम से मिल रही सुविधाएं
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, कांवड़ समितियों के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलाई जा रही है. इसके लिए संबंधित जिलों में एडीएम (अपर जिला मजिस्ट्रेट) की निगरानी में सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से सभी आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) और विभागीय अनुमोदन 72 घंटे के भीतर पूरे किए जा रहे हैं.
उपलब्धता सुनिश्चित करने में भी प्रशासन सहयोग
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी समितियों के आवेदन को प्राथमिकता से निपटाया जाए और किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब न हो.
इसके अलावा, कांवड़ समितियों को मार्ग में साफ-सफाई, जलापूर्ति, चिकित्सा सुविधा और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने में भी प्रशासन सहयोग कर रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
इसे भी पढ़ें:-New India Bank Scam: 122 करोड़ रुपये के घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, झारखंड छोड़ लखनऊ में छिपा था आरोपी