अमेरिका से भारत लाया गया लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, जानें किन मामलों में होगी पूछताछ

Delhi: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई और NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया गया है. अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अनमोल को बुधवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. एयरपोर्ट पर लैंड होते ही NIA की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया, जहां से उसे सीधे पटिलाया हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा. अनमोल पर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, सिद्धू मूसे वाला मर्डर और सलमान खान के घर पर फायरिंग जैसे कई हाई-प्रोफाइल केसों में आरोप हैं.

सलमान खान के घर पर गोलीबारी केस में है आरोपी

बता दें कि NCP नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य आरोपी गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, अप्रैल 2024 में एक्टर सलमान खान के घर पर गोलीबारी से जुड़े मामले में वांटेड है. मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण को लेकर 2 प्रस्ताव भेजे थे. मुंबई पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, यह एक मल्टी-एजेंसी ऑपरेशन था. मुंबई पुलिस भी अनमोल की हिरासत मांगेगी, जिससे उनके पास दर्ज मामलों में पूछताछ की जा सके.

अमेरिका से चलाता था बिश्नोई गैंग का नेटवर्क

अनमोल अमेरिका से ही बिश्नोई गैंग का नेटवर्क संभाल रहा था. वह गैंग के शूटरों और ग्राउंड ऑपरेटिव्स को निर्देश देता था और उन्हें ठिकाना व लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराता था. जांच में यह भी सामने आया कि अनमोल विदेश से ही भारत में रंगदारी वसूलता था. इसके लिए वह दूसरे गैंगस्टरों की मदद लेता और गैंग की गतिविधियां संचालित करता था.

अनमोल पर घोषित था 10 लाख का इनाम

एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. 2022 में हुई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था. इसके अलावा, एनसीपी नेता नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें एक ईमेल मिला था जिसमें बताया गया कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से “निकाल” दिया गया.

बाबा सिद्दीकी की हत्या में 26 आरोपी गिरफ्तार

पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा में उनके बेटे के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कई लोग इस केस में गिरफ्तार किए गए. मुंबई पुलिस ने इस मामले में MCOCA के कड़े प्रावधान भी लगाए हैं. इस केस में कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अनमोल बिश्नोई, शुभम लोंकर और जीशान मोहम्मद अख्तर अब तक वॉन्टेड थे.

अमेरिकी एजेसियों की कस्टडी मे था अनमोल

बीते सालों में विदेश में पंजाबी सिंगर करन औजला के साथ एक नाइट पार्टी में अनमोल बिश्नोई भी नजर आया था. 2024 में उसे अमेरिका में हिरासत में भी ले लिया गया था. जानकारी के मुताबिक, तब से ही अनमोल अमेरिका की पुलिस और एजेसियों की कस्टडी मे था. अनमोल बिश्नोई के भारत डिपोर्ट होने के बहुत बड़े मायने हैं. क्योंकि अनमोल बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई का सगा भाई है. लॉरेश गैंग के हर ऑपरेशन का ज़िम्मा भी अनमोल पर हुआ करता था. 

इसे भी भी पढ़ें:-वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची मीनाक्षी हुड्डा, कोरिया की बाक चो-रोंग को 5-0 से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *