Delhi: दिल्ली के नरेला इलाके में आज दिल्ली पुलिस और एक कुख्यात बदमाश आफताब के बीच एक संक्षिप्त लेकिन तीव्र मुठभेड़ हुई है. इस घटना को दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी और महत्वपूर्ण कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान बदमाश आफताब के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में चलाई तीन गोलियां
जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात जिले के स्पेशल स्टाफ को एक बदमाश के स्कूटी पर हथियार लेकर नरेला में घूमने की जानकारी मिली. इस सूचना पर पुलिस टीम उस बदमाश की तलाश शुरु की.
पुलिस ने काले रंग की स्कूटी को जी ब्लॉक नरेला औद्योगिक क्षेत्र के पास रोकने की कोशिश की गई. स्कूटी सवार बदमाश पुलिस टीम पर दो राउंड फायरिंग की और पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश पर तीन राउंड फायरिंग की, जिनमें से एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी.
डकैती और हत्या के कई मामलों में शामिल
पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान बवाना निवासी आफताब आलम उर्फ अत्ती के रूप में हुई है. अधिकारियों के अनुसार, आफताब एक आदतन अपराधी है और विभिन्न थानों में दर्ज झपटमारी, डकैती और हत्या के कई मामलों में शामिल है. पुलिस ने उसका स्कूटर जब्त कर लिया है और उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया है. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी है.
इसे भी पढ़ें:-करवा चौथ व्रत कहानी, करवा माता की इस कथा के पाठ से मिलेगा अखंड़ सौभाग्य का वरदान