कर्तव्य पथ पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन, सीएम रेखा गुप्ता ने मंत्रियों संग किया रक्तदान

Delhi: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर यहां कर्तव्य पथ पर आयोजित एक शिविर में रक्तदान किया. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 75 साल के हो गये. उनके जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत दिल्ली सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है.

रक्त की एक-एक बूंद देश को समर्पित

सीएम रेखा गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा कि हमारे रक्त की एक-एक बूंद देश को समर्पित है. हम प्रधानमंत्री के सेवा के संदेश का पालन करते हैं. ‘कथनी और करनी एक होनी चाहिए’-इस कहावत को मानते हुए मैंने शिविर में रक्तदान किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के लिए बहुत कुछ किया है… दिल्ली में पहली बार लोग इस मंच से ‘धन्यवाद मोदीजी’ कह रहे हैं.

दिल्लीवासियों को 75 नई योजनाओं की सौगात

भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 140 करोड़ भारतीयों के लिए एक प्रेरणा के स्रोत हैं. उन्हीं के कारण भारत एक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है. भारत के बाहर भारतीयों का जो सम्मान बढ़ा है वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से है.”

वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “आज गुरुद्वारा बंगला साहिब में प्रधानमंत्री मोदी के लिए अरदास हुई. हमने यही विनती की है कि परमात्मा प्रधानमंत्री मोदी को दीर्घायु दें, उन्हें काम करने का इसी तरह जज्बा दें. आज हम उनके योगदान के लिए अरदास कर रहे हैं.”

इसे भी पढ़ें:-यूपी में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे मे 3 की मौत, एक गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *