दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया परिसर

Delhi: दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस धमकी के बाद हड़कंप मच गया है. सुरक्षा के लिहाज से पूरे परिसर को खाली कराया गया है. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में भी बम होने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद पूरे परिसर को खाली कर के सघन जांच की जा रही है. है. हालांकि, अब तक पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को सर्च ऑपरेशन के दौरान दिल्ली या बॉम्बे हाईकोर्ट परिसर में कोई भी संदिग्ध सामान नही मिला है.

दिल्ली हाईकोर्ट में क्या हुआ?

दिल्ली हाईकोर्ट में जब न्यायाधीश कार्यवाही कर रहे थे, तभी उनके न्यायालय कर्मचारी आए और उन्हें बम की धमकी वाले ईमेल के बारे में बताया, जिसके बाद वे अदालत कक्षों से बाहर निकल गए. कुछ न्यायाधीश सुबह लगभग 11.35 बजे उठना शुरू हुए, जबकि अन्य दोपहर 12 बजे तक अपनी-अपनी अदालतें चलाते रहे. एक बम निरोधक दस्ता भी उच्च न्यायालय परिसर में पहुंचा. परिसर सुरक्षा बढ़ा दी गई और अदालत परिसर में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकलने को कहा गया.

खाली कराया गया परिसर

धमकी के बाद दिल्ली हाईकोर्ट परिसर खाली कराया गया. वकील और जज हाईकोर्ट से बाहर निकल चुके हैं. दिल्ली हाई कोर्ट की ऑफिशियल मेल आईडी पर धमकी आई है. मेल में साफ लिखा है कि दोपहर की नमाज के बाद दिल्ली हाईकोर्ट में धमाका होगा. इसी वजह से सुरक्षा अधिकारियों ने पहले दिल्ली हाईकोर्ट ही खाली कराया है. मेल कहां से आया जांच की रही है.

ईमेल में एक मोबाइल नंबर का भी जिक्र

संदिग्ध मेल मिलने के बाद कोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. फिलहाल साइबर सेल की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी भरा मेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं.

ईमेल में दावा किया गया है कि एक शख्स ने पाकिस्तान की आईएसआई से संपर्क कर पटना में 1998 जैसे धमाकों को दोहराने की साजिश रची है. इसमें राजनीतिक नेताओं और आरएसएस को लेकर भी आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं. साथ ही एक मोबाइल नंबर और कथित आईईडी डिवाइस को लेकर भी जानकारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें:-अयोध्या पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, सीएम योगी ने किया स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *