Delhi: भारत मंडपम में दिल्ली पुस्तक मेले के 29वें संस्करण का मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होने कहा कि आजकल ज्यादातर लोगों का ध्यान सोशल मीडिया रील्स पर है, फिर भी ऐसे लोग हैं जो किताबें पढ़ना पसंद करते हैं. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि उनकी सरकार प्रकाशकों और पाठक समुदाय को लाभ पहुँचाने वाले साहित्यिक आयोजनों का समर्थन करती रहेगी. सीएम गुप्ता ने उपस्थित लोगों से कहा कि किताबें ऐसी दोस्त होती हैं जो बिना किसी शर्त के आपके साथ रहती हैं.
किताबों से सच्चा प्यार
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि, आज के दौर में भी, जहां सोशल मीडिया रील्स का बोलबाला है, ऐसे लोग अभी भी हैं जो किताबों से सच्चा प्यार करते हैं. भारत में पढ़ने-लिखने की परंपरा प्राचीन है. एक अच्छी किताब हमें अपनी दुनिया में खींच लेती है.
उन्होंने आगे कहा कि हम पात्रों में खो जाते हैं और अक्सर उनसे सीखते हैं. सीएम ने आगे कहा कि हम ऐसे पुस्तक मेलों का हमेशा समर्थन करेंगे जो प्रकाशकों और आयोजन से जुड़े लोगों के लिए मददगार हों.
हर घर तिरंगा का एक सेल्फी पाइंट
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मेले में हर घर तिरंगा का एक सेल्फी पाइंट भी लगाया गया है. मेला दर्शक यहां तिरंगा हाथ में लेकर अपनी फोटो खिंचवा सकते हैं. मेले में पहली बार प्रकाशकों के साथ साथ दिल्ली सरकार की विभिन्न अकादमियां भी हिस्सा ले रही हैं.
10 अगस्त तक चलेगा बुक फेयर
मुख्यमंत्री ने दिल्ली के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा और उनकी टीम को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी, जो 10 अगस्त तक चलेगा. उद्घाटन के बाद सीएम रेखा गुप्ता और कपिल मिश्रा ने मेले में लगे कई स्टॉलों का दौरा किया, पब्लिशर्स से बातचीत की और पुस्तकों व स्टेशनरी का अवलोकन किया.
दिल्ली पुस्तक मेले में प्रमुख प्रकाशन गृहों, शैक्षणिक संस्थानों और सांस्कृतिक संगठनों सहित कई प्रदर्शक शामिल हैं. इस आयोजन में दिल्ली भर से हजारों पुस्तक प्रेमियों के आने की उम्मीद है.
प्रवेश रहेगा नि:शुल्क
स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों की मेले में अधिकाधिक शिरकत सुनिश्चित करने के लिए स्कूल-कॉलेजों को पत्र भी भेजे गए हैं. पुस्तक मेले में आम जनता के लिए प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है. आयोजकों का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग साहित्य और पुस्तकों के इस महाकुंभ में भाग लें और अपनी भाषायी संस्कृति से जुड़ाव महसूस करें.
इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने सीएम धामी से बाढ़ प्रभावित इलाकों की ली जानकारी, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन