पीएम मोदी ने सीएम धामी से बाढ़ प्रभावित इलाकों की ली जानकारी, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

Uttarakhand: उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के बाद हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. मंगलवार को हुई इस भीषण आपदा के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री से फोन पर आपदा को लेकर सारा अपडेट लिया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

सीएम धामी ने क्या कहा

सीएम धामी ने कहा कि दस डीएसपी, तीन एसपी और लगभग 160 पुलिस अधिकारी बचाव अभियान में लगे हुए हैं. भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर भी तैयार हैं. जैसे ही मौसम में सुधार होगा, हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल बचाव कार्यों के लिए किया जाएगा. खाने के पैकेट और डॉक्टरों की एक टीम तैयार कर ली गई है. बिजली बहाल करने का काम भी चल रहा है. कहा कि धराली में अभी मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है. हम लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. हम सभी को सुरक्षित बचाने के प्रयास कर रहे हैं.

राहत कार्य जारी

राज्य सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने चंडीगढ़, सरसावा और आगरा से 02 चिनूक और 02 एमआई – 17 हेलिकॉप्टर, बुधवार तड़के ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उपलब्ध करा दिए. सड़क यातायात बहाल करने के लिए चिनूक हेलिकॉप्टर से भारी मशीनरी भी पहुंचाई जा रही है. बचाव अभियान में सेना के 125 अधिकारी और जवान, आईटीबीपी के 83 अधिकारी और जवान भी लगे हुए हैं. इधर, बीआरओ के 06 अधिकारी, 100 से अधिक मजदूरों के साथ बाधित सड़कों को खोलने में जुटे हुए हैं.

पीएम मोदी की निगरानी

पीएम मोदी ने सीएम धामी से राहत और बचाव अभियान की जानकारी ली और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून स्थित आपदा संचालन केंद्र 24×7 काम कर रहा है. हम सभी को सुरक्षित बचाने के प्रयास कर रहे हैं. मैं हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.

इसे भी पढ़ें:-‘योगी मॉडल’ अपना रही बिहार पुलिस, पटना के मोस्ट वॉन्टेड बदमाश का किया हाफ एनकाउंटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *