DDA: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने बड़ी भर्ती निकाली है. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) की तरफ से 1732 रिक्त पदों को भरे जाने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 6 अक्टूबर, 2025 से शुरू की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर 5 नवंबर तक आवेदन पूरा कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1732 पद भरे जाएंगे. इसमें ग्रुप A, B और C के तहत कई पद शामिल हैं. डिप्टी डायरेक्टर (आर्किटेक्ट) के 4 पद, डिप्टी डायरेक्टर (पब्लिक रिलेशन) 1 पद, डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग) 4 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग) 19 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (आर्किटेक्ट) 8 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (लैंडस्केप) 1 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (सिस्टम) 3 पद, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) 10 पद भरे जाएंगे.
इसके अलावा असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 3 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (मिनिस्ट्रियल) 15 पद, लीगल असिस्टेंट 7 पद, प्लानिंग असिस्टेंट 23 पद, आर्किटेक्चरल असिस्टेंट 9 पद, प्रोग्रामर 6 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) 104 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) 67 पद, सेक्शनल ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) 75 पद, नायब तहसीलदार 6 पद, जूनियर ट्रांसलेटर (राजभाषा) 6 पद, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (नॉन मिनिस्ट्रियल) 6 पद, सर्वेयर 6 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड-‘डी’ 44 पद, पटवारी 79 पद, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट 199 पद, माली 282 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन मिनिस्ट्रियल) 745 पद शामिल हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
- इंजीनियरिंग पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीई/बीटेक होना आवश्यक है.
- नायब तहसीलदार पद के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों के साथ डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए तथा कानून में डिग्री होना भी लाभप्रद होगा.
- सहायक सुरक्षा अधिकारी के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री के साथ-साथ विशिष्ट शारीरिक माप होना आवश्यक है.
न्यूनतम उम्र 18 या 21 वर्ष और अधिकतम आयु 25, 27, 30, 35 या 40 वर्ष हो सकती है. आयु की गणना 5 नवंबर 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2500 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1500 रुपये तय किया गया है. शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है.
आवेदन कैसे करें
स्टेप 1 सबसे पहले दिल्ली डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2 अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
स्टेप 3 इसके बाद Delhi DDA Online Application Form 2025 पर क्लिक करें.
स्टेप 4 मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5 आवेदन शुल्का का भुगतान करें.
स्टेप 6 इसके बाद स्लिप का प्रिंट आउट लेना ना भूलें.
इसे भी पढ़ें:-93वां वायुसेना दिवस, ऑपरेशन सिंदूर के वीर योद्धाओं को होगा समर्पित, दिए जाएंगे वीरता पुरस्कार