Japan Earthquake: एक बार फिर भूकंप के झटके से कांपी जपान की धरती, 5.1 मापी गई तीव्रता

Japan Earthquake: एक बार फिर जपान की धरती तेज भूकंप के झटके से कांप उठी. जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि 7 जनवरी यानी रविवार को जापान के होंशू के पश्चिमी तट के पास तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. गनीमत रही कि भूकंप के बाद अभी तक किसी प्रकार के हताहत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Japan Earthquake: शनिवार को भी डोली धरती

दरअसल, जापान के नोटो प्रायद्वीप में भी 6 जनवरी यानी शनिवार को भूकंप आया था. रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई. मौसम एजेंसी के अनुसार, यह भूकंप रात 11:20 बजे महसूस किया गया था. आपको बता दें कि 1 जनवरी से लगातार जापान की धरती कांप रही है.

Japan Earthquake: 126 लोगों की गई थी जान

1 जनवरी को देश में आए खतरनाक भूकंप के बाद से वहां के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. 1 जनवरी 2024 को आए 7.6 तीव्रता वाले भूकंप ने देशभर में काफी तबाही मचाई थी. उस दौरान कई जगहों पर आग लग गई, दुकान-मकान क्षतिग्रस्त हो गए और पेड़-खंभे भी उखड़ गए थे.  इसके अलावा भूकंप के वजह से ही वहां अब तक करीब 126 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़े:-UP Police SI Vacancy: यूपी पुलिस एसआई के पदों पर आज से आवेदन शुरू, यहां से करें रजिस्‍ट्रेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *