Israel: इजरायल में भारतीय श्रमिकों के लिए बंपर हायरिंग, 1.32 लाख सैलरी के साथ रहना-खाना होगा फ्री

Israel India Job Drive: इजरायल-हमास युद्ध के दौरान देश के कई राज्‍यों में नौकरियों की होड़ लगी है. जिसके लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित कई राज्‍यों के श्रमिक आवेदन कर रहे है. आपको बता दें कि ये नौकरियां देश नहीं बल्कि युद्धक्षेत्र इजरायल में निकली हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर इजराइल भा‍रतीयों को क्‍यों नौकरी देना चहता है और भारतीयों में भी  युद्धक्षेत्र में नौकरी करने की क्‍यों होड़ लगी है.

Israel India Job: इजरायल ने भारत से क्यों मांगे श्रमिक?

  • दरअसल, इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायली सरकार ने भारत से एक लाख श्रमिकों को भेजने की मांग की है.
  • हमास के द्वारा 7 अक्टूबर को इजरायल पर किए गए हमले के बाद से उन्हें श्रमिकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है.
  • भारत से मजदूरों के चयन की प्रक्रिया की देखरेख 15 सदस्यीय इजरायली टीम कर रही है.
  • भारत से राजमिस्त्री, बढ़ई और अन्य निर्माण के कुशल श्रमिकों को इजरायल भेजा जाएगा.
  • बता दें कि इससे पहले इजरायल में फलस्तीनी श्रमिक काम करते थे, हालांकि युद्ध के कारण उनका परमिट रद्द कर दिया गया है.
  • इसके साथ ही गाजा से लगी सीमाओं को भी फलस्तीनियों के लिए बंद किया गया है. जिसके चलते इजरायल में श्रमिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Israel India Job: इन राज्‍यों से हो रहा श्रमिकों का चयन

इजराइल भेजने के लिए उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा से श्रमिको का चयन किया जा रहा है. दोनों राज्‍यों की सरकारों ने इसके लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया है. दरअसल, भारत से इजरायल जाने वाले मजदूरों को कॉन्ट्रैक्ट पर भेजा जाएगा. ये कॉन्ट्रैक्ट एक साल से ज्‍यादा वक्‍त का हो सकता है.

Israel India Job: कितनी मिलेंगी सैलरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल जाने वाले श्रमिकों को करीब 1600 डॉलर प्रति माह मिलेंगे. जो भारतीय रुपये में करीब 1 लाख 32 हजार होते हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इन श्रमिकों के लिए इजरायल में रहने और खाने की निशुल्क व्यवस्था होगी.

Israel India Job: भारत-इजरायल के बीच ये हुआ था समझौता

दरअसल, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, युद्ध शुरू होने से पहले बीते साल इजरायल और भारत के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. इस समझौते के तहत 40,000 भारतीयों को इजरायल में निर्माण और नर्सिंग के क्षेत्र में काम करने की अनुमति मिलेगी. वहीं, भारत के विदेश मंत्रालय के 2022 के आंकड़ों के मुताबिक, इजरायल में करीब 13,000 भारतीय कामगार हैं.

इसे भी पढ़े:-Noida International Film City: यूपी को मिलेगी नई पहचान, बोनी कपूर की कंपनी नोएडा में बनाएगी फिल्‍म सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *