iQOO Neo 6 5G आज होगा लॉन्च…

टेक्नोलॉजी। iQOO के नए 5G स्मार्टफोन iQOO Neo 6 5G को आज दोपहर 12 बजे #PowerToWin हैश-टैग के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से लॉन्च किया जाएगा। iQOO Neo 6 5G में स्नैपड्रैगन 870 5G के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

 iQOO Neo 6 5G के संभावित Specifications की बात करे तो इसमें 6.62 inch AMOLED display जिसका picture resolution of 2400 x 1800 pixels होगा। इसमें 120Hz refresh rate और 360Hz Touch Sampling Rate दिया जा सकता है। फोन क्वालकॉम snapdragon 8 gen 1 SoC सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 12GB रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W fast charging सपोर्ट के साथ आएगी। फोन को Android 12 Operating System सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।

कैमरे की बात करें तो iQOO Neo 6 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें मेन कैमरा 64MP,ultra-wide lens 12MP और 2MP का portrait sensor दिया जा सकता है। इस कैमरा सेटअप की मदद से आप 60fps पर 4K वीडियो शूट कर पाएंगे। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP सेंसर सपोर्ट दिया जा सकता है।

बजट की बात करे तो iQOO Neo 6 एक मिड-बजट वाला स्मार्टफोन होगा। इसकी कीमत 30,000 से 35,000 रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि भारत में फोन को किस प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *