Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 : 11 बजे तक यूपी में 24 प्रतिशत वोटिंग, जानिए अन्‍य राज्‍यों का हाल

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting Live: आज, 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान जारी है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्‍सव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्‍साह देखने को मिल रहा है. पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिकॉर्ड मतदान की अपील की है. सुबह 7बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा.

आज जिन 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह, असम और बिहार की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है. ऐसे में आइए जानते हैं 11 बजे तक किस राज्‍य में कितनी वोटिंग हुई है.

सुबह 11 बजे तक राज्यवार मतदान प्रतिशत

राज्यसुबह 9 बजे तक मतदान
%
सुबह 11 बजे तक मतदान
%
असम9.1527.43
बिहार9.6521.68
छत्तीसगढ़15.4235.47
जम्मू् कश्मीर10.3926.61
कर्नाटक9.2122.34
केरल11.925.61
मध्य प्रदेश13.8228.15
महाराष्ट्र7.4518.83
मणिपुर14.833.22
राजस्थान11.7726.84
त्रिपुरा16.6536.42
यूपी11.6724.31
पश्चिम बंगाल15.6831.25

यूपी में 11 बजे तक 24% मतदान

ये भी पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, EVM –VVPAT मिलान की सभी याचिकांए खारिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *