सीआरपीएफ जवानों की सुविधा के लिए ट्रांजिट कैंप का होगा निर्माण

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में सीआरपीएफ जवानों की सुविधा के लिए ट्रांजिट कैंप का निर्माण किया जाएगा। जवानों की तैनाती के दौरान सहूलियत के लिहाज से भवभूति मार्ग पर 1.94 एकड़ में गतिविधियां विकसित की जाएगी। इस भूमि में मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियों के लिए डिस्ट्रिक्ट पार्क का विकास दूसरे सार्वजनिक/अर्ध-सार्वजनिक सुविधाओं में तब्दील किया जाएगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए)की बैठक में ट्रांसफरेबल डवलपमेंट राइट्स, ईडब्लयूएस फ्लैट, मल्टीलेवल पार्किंग सहित अन्य पहलुओं पर निर्णय लिए गए। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने जुलाई में हुई बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूर किया था। इसके बाद आम जनता से आपत्तियां और सुझाव मंगवाए थे, अब इसे आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय को विचार के लिए भेजा जाएगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण की तरफ से ईडब्ल्यूएस आवासों के निर्माण के लिए एक योजना बनाई गई। इसके तहत ए-14 कालकाजी एक्सटेंशन में निर्माणाधीन 3024 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण पूरा होने वाला है। करीब 93 कार्य पूरा हो चुके हैं, बाकी के अक्तूबर 2021 तक पूरा होने की संभावना है। लाभार्थियों को अंशदान के रूप में 1,12,000 रुपये के भुगतान पर ईडब्ल्यूएस फ्लैट आबंटित किए जाएंगे। प्राधिकरण की ओर से अपनाई नीति के डीयूएसआईबी नीति के मुताबिक 5 वर्ष तक के रख रखाव के लिए 30,000 रुपये का भुगतान करना होगा। पार्किंग की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण ने ईदगाह रोड (जोन-ए, चार दीवारी शहर को छोड़) मल्टीलेवल कार पार्किंग के लिए 2.6 हेक्टेयर भूमि का उपयोग आवासीय से परिवर्तित कर परिवहन सुविधाएं विकसित करने के लिए मंजूरी दी गई है। आपत्तियां जल्द ही मंत्रालय को भेजी जाएंगी। मल्टीलेवल कार पार्किंग के निर्माण से मेट्रो फेज-4 के नबी करीम मेट्रो स्टेशन से आवागमन करने वालों को भी बड़ी राहत मिलेगी। नबी करीम इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन के साथ इस पार्किंग को एकीकृत करने के लिए भूमि उपयोग में परिवर्तन का आग्रह किया गया है। प्राधिकरण ने डीडीए फ्लैटों में बदलाव अनुमति, नियमितीकरण के लिए नीति और प्रक्रिया में संशोधन को मंजूरी दे दी है। आपसीवाद-विवाद और अदालती मामलों में बढ़ोतरी की शिकायतों के बाद सामान्य स्थानों तक पहुंच, छत, बगैर अनुमति सोलर पैनल लगाने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट के प्रावधान को मंजूरी देने पर भी सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। शिकायतों, अनुरोध के समाधन के लिए डीडीए के मुख्य वास्तुकार की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। जेजे कलस्टर को विस्थापित करने के लिए 20,460 वर्गमीटर में भूमि खाली की गई जमीन सहित जवाहर लाल कैंप, नवजीवन कैंप से अतिक्रमण को हटाकर ‘स्वस्थाने स्लम पुनर्वास परियोजना की निजी-सार्वजनिक (पीपी) मोड पर शुरुआत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *