प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी ने सावन के पहले दिन रविवार को सपरिवार बड़े हनुमान मंदिर में हाजिरी लगाई। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने सविधि मंत्रोच्चार के साथ लेटे हनुमान का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने मंदिर के महंत एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात की। इस दौरान अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को रूद्राक्ष की माला एवं हनुमान प्रतिमा भेंट की।