गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने 27 जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा के शुचितापूर्व आयोजन की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार को कुलपति प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में परीक्षा नियंत्रक डा. अमरेंद्र कुमार सिंह ने तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान आनलाइन मानिटरिंग पर विशेष फोकस होगा। इसके लिए महाविद्यालयों को निर्देश पत्र जारी किया गया है। स्पष्ट निर्देश है कि जिस महाविद्यालय का सीसीटीवी कैमरा सेंट्रल आनलाइन मानिटरिंग सेल से 10 मिनट तक कनेक्ट नहीं होगा, उसे चेतावनी दी जाएगी। उस केंद्र पर उड़ाका दल की टीम को भेजा जाएगा। केंद्रीय केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और उड़ाका दल के सदस्यों को एक ऑनलाइन लिंक दिया जाएगा, जिसे क्लिक करते ही संबंधित परीक्षा केंद्र सेंट्रल मानिटरिंग सेल से जुड़ जाएगा। आनलाइन सेल और उड़ाका दल द्वारा केंद्र पर नकल के पुख्ता सबूत मिलने पर, उस केंद्र को निरस्त किया जाएगा। आगे की परीक्षाएं सुचारू रूप से चलती रहें, इसके लिए हर जिले में बफर परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया जा रहा है। ताकि तत्काल प्रभाव से बफर केंद्र पर शुचिता पूर्ण तरीके से परीक्षाएं कराई जा सके।