आगरा। राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी), शाहंगज में शनिवार को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक की ओर से शिक्षकों के लिए अभिप्रेरणा (मोटिवेशनल) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेजबान विद्यालय के अलावा राजकीय अभिनव विद्यालय, बिजौली, बाह के शिक्षकों से कहा कि जब तक विद्यालय खुलते नहीं और भौतिक रूप से पढ़ाई शुरू नहीं हो जाती, ऑनलाइन शिक्षण प्रभावी तरीके से कराया जाए। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई अधिक प्रभावित न हो। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि अभिनव विद्यालय मंडल का एकमात्र यूपी बोर्ड की ओर से संचालित राजकीय विद्यालय है, जो सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है। विद्यालय को ठीक से चलाने के लिए शिक्षकों को लगातार प्रयास करने होंगे। शिक्षकों को अपने अंदर बेहतर शैक्षणिक कौशल का विकास करना होगा। उन्होंने कहा कि हम ऐसा कार्य कर सकते हैं, जो कठिन समय में एक नवाचार बन सकता है। इससे बाकी विद्यालयों के शिक्षक प्रेरित हो सकते हैं। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय प्रवीण कुमार मिश्रा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष बाबू, जीआईसी के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।