आगरा। आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कराई जा रही मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम में फिर से बदलाव किया गया है। बीए के कुछ विषयों के प्रश्नपत्र एक ही पाली में पड़ने और टीजीटी की परीक्षा की वजह से संशोधित कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर के मुताबिक बीए द्वितीय वर्ष के दर्शनशास्त्र और संगीत वोकल, इंस्ट्रुमेंटल (स्ट्रिंग, सितार) की परीक्षा दो अगस्त को एक ही पाली में थी। वहीं सात अगस्त को टीजीटी की परीक्षा प्रस्तावित होने से सभी पाली की परास्नातक परीक्षाएं हटा दी गई हैं। अब इन परीक्षाओं को संशोधित कार्यक्रम के अनुरूप कराया जाएगा। परीक्षा समिति के निर्णय के अनुरूप महज बीए, बीएससी, बीकॉम और बीकॉम वोकेशनल के द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों की राष्ट्र गौरव और पर्यावरण अध्ययन की परीक्षाएं कराई जाएंगी।