इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाताधारकों को उपलब्ध करवा रहा है डोरस्टेप बैकिंग सेवा

गोरखपुर। डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के करीब 50 हजार खाताधारकों को एक अगस्त से डोर स्टेप बैंकिंग सेवा के लिए प्रत्येक बार 20 रूपये शुल्क देना होगा। इसके अलावा इसपर 18 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा। अभी तक यह सेवा नि:शुल्क थी। हालांकि जो आईपीपीबी के ग्राहक नहीं हैं, उन्हें डोर स्टेप बैंकिंग सेवा के लिए शुल्क नहीं देना होगा। ऐसे खाताधारक जो अपनी डाकघर शाखा से एक किलोमीटर की परिधि में होंगे, उन्हें भी इस सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। जानकारी के अनुसार अब आईपीपीबी के खाताधारकों को फंड ट्रांसफर करने पर, दूसरे खातों में रुपये भेजने पर सेंड मनी सर्विस के तहत स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शंस, पीओएसबी स्वीप इन और पीओएसबी स्वीप आउट के लिए, डाकघर की योजना जैसे सुकन्या समृद्धि खाता, पीपीएफ, आरडी, एलएआरडी के लिए, बिल पेमेंट्स के तहत मोबाइल पोस्टपेड और बिल पेमेंट के लिए, असिस्टेड यूपीआई के लिए 20 रुपये और कैश विड्राल और कैश डिपॉजिट के लिए 20 रुपये के साथ जीएसटी का भुगतान करना होगा। नया खाता खोलना, प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज करना, नॉमिनी अपडेशन, पैन अपडेशन, आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी अपडेशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अलावा कुछ अन्य योजनाओं को नि:शुल्क रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *