गाजीपुर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक गाजीपुर यू.पी. 61 टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके उद्घाटन डा. तनवीर अहमद ने फीता काटकर किया। शिविर में 13 लोगो ने रक्तदान किया। जबकि 30 लोगो ने रेजिस्ट्रेशन कराया। इस मौके पर डा. अहमद ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। यह रक्तदान अनैमिया, ब्लड कैंसर, थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चों के लिए गया, जिससे उनको समय पर ब्लड मिल सके। शिविर में ब्लड बैंक इंचार्ज बृजभान सिंह, पंकज कुमार राय, बृजेश कुमार शर्मा, पूजा कुमारी, नंदलाल दुबे, प्रज्ञा तिवारी, साकेत सिंह, पुरुषोत्तम चौधरी, आरूष, विकास वर्मा, अभिषेक सिंह, आलोक तिवारी, अंजनी कुमार कुशवाहा, निखिल मौर्या, रजनीश मिश्रा, अभिषेक यादव आदि मौजूद रहे। संचालन शिवांश त्रिपाठी ने किया।