अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ हिट हुई या फ्लॉप? 6 दिनों के कलेक्शन से जानें पूरी रिपोर्ट

Box Office: रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ के बॉक्स ऑफिस पर कब्जे के बीच पहली जनवरी को फिल्म ‘इक्कीस’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इसमें अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं और बड़े परदे पर यह उनकी पहली फिल्म है. साथ ही सिमर भाटिया ने भी फिल्म के जरिए डेब्यू किया है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन कर रही है. जानिए आज छठे दिन का कलेक्शन

‘इक्कीस’ ने रिलीज के छठे दिन कितनी की कमाई?

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी और 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. लेकिन दूसरे ही दिन इसके कलेक्शन में 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इसने 3.5 करोड़ कमाए. इसके बाद तीसरे दिन इस फिल्म ने 32.86 फीसदी की तेजी के साथ 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं चौथे दिन इसने 7.53 फीसदी की ग्रोथ दिखाई और 5 करोड़ कमाए. लेकिन 5वें दिन इसके कलेक्शन में 73 फीसदी की गिरावट आई और इसकी कमाई 1.35 करोड़ रही. वहीं अब 6ठे दिन इसके कारोबार में मामूली तेजी आई है.

‘इक्कीस’ ने कितना वसूला बजट? 

 यह फिल्म लगभग 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. रिलीज के 6 दिनों में इस बायोपिक वॉर ड्रामा ने 23 करोड़ का कलेक्शन कर अपने अनुमानित बजट का 40% से कम ही वसूल किया  है. यानी इसे रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा होने वाला है और ये अभी अपना आधा बजट भी वसूल नहीं कर पाई है. ऐसे में हाल में इस फिल्म पर फ्लॉप होने का खतरा मंडरा रहा है. वैसे सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन की फिल्म बॉर्डर 2 के 23 जनवरी, 2025 को रिलीज होने तक इसके सामने कोई कंप्टीशन भी नहीं हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म तब तक कितना कलेक्शन कर पाती है. 

वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी रहा सुस्त

अगर वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो यहां भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इक्कीस’ ने अब तक दुनियाभर में सिर्फ 27.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जो इसके बज और स्टारकास्ट को देखते हुए कम माना जा रहा है.

क्या ‘इक्कीस’ हिट या फ्लॉप?

फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है, जिसमें अगस्त्य नंदा ने परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है. अरुण खेत्रपाल भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता थे और उनकी वीरता को बड़े पर्दे पर बेहद संवेदनशील ढंग से दिखाया गया है.

हालांकि कंटेंट मजबूत है, लेकिन कमजोर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के चलते फिल्म का हिट होना मुश्किल नजर आ रहा है. आने वाले दिनों में फिल्म की किस्मत पूरी तरह साफ हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-ICGS समुद्र प्रताप के मुरीद हुए PM मोदी, की तारीफ, जानें इसकी खासियतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *