JNU PhD Admission 2024: जेएनयू पीएचडी प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट लिस्‍ट जारी, यहां से करें डाउनलोड

JNU PhD Admission Merit List  2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की ओर से पीएचडी प्रवेश की दूसरी मेरिट लिस्‍ट जारी कर दी गई है. ऐसे में उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जेएनयू पीएचडी की दूसरी मेरिट लिस्‍ट इसके आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि जेएनयू पीएचडी मेरिट सूची 2024  पीडीएफ के रूप में जारी की गई है, जिसमें सिर्फ उन्‍हीं लोगों के नाम शामिल हैं जिन्हें प्रवेश प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

JNU PhD Admission: 11 जनवरी को आई थी पहली मेरिट सूची

अभ्‍यर्थियों को जेएनयू पीएचडी की दूसरी मेरिट लिस्‍ट तक पहुंचने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. शॉर्टलिस्‍ट किए गए उम्मीदवार अपने नामांकन पंजीकरण और शुल्क भुगतान प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं. बता दें कि जेएनयू पीएचडी प्रारंभिक मेरिट सूची 11 जनवरी, 2024 को जारी की गई थी.

JNU PhD Admission: 29 जनवरी को आएगी तीसरी मेरिट सूची

शेड्यूल के मुताबिक, चयनित उम्‍मीद्वारों को 22 जनवरी 2024 को दूसरी सूची के तहत प्रवेश और पंजीकरण के भौतिक सत्यापन के लिए विश्वविद्यालय जाना होगा. वहीं, जेएनयू पीएचडी 2024 की तीसरी और अंतिम सूची 29 जनवरी, 2024 को अस्थायी रूप से जारी होने की संभावना है.

JNU PhD Admission: ऐसे डाउनलोड करें मेरिट सूची

उम्मीदवार जेएनयू पीएचडी दूसरी मेरिट सूची 2024 की जांच करने के लिए नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलों कर सकते है:-

  • उम्‍मीद्वार आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं.
  • यहां होम पेज के ऑप्‍शन पर जाए.
  • यहां JNU PhD 2nd Merit List 2024 के लिए एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.
  • अब लॉगिन क्रैडेंशियल जैसे रजिस्‍ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें
  • इतना करने के बाद सबमिट के ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर लिस्‍ट दिखाई देगी.
  • आप इसें डाउनलोड करें इसका प्रिंटआउट लें सकते है.

इसे भी पढ़े:- National Girl Child Day 2024: प‍हली बार कब मनाया गया राष्‍ट्रीय बालिका दिवस? जानिए क्‍यों और कैसे हुई इसकी शुरुआत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *