पहलगाम हमले के आतंकवादियों को दी गयी थी मिलिट्री ट्रेनिंग, NIA ने किया खुलासा

Pahalgam terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमले को ले कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ा खुलासा किया है. सूत्रों के मुताबिक हमले में शामिल आतंकवादियों को मिलिट्री ट्रेनिंग दी गई थी. जम्मू-कश्मीर जेल में बंद लश्कर कमांडरों से पूछताछ किया जा रहा हैं.

जांच एजेंसी ने आतंकवादियों के हाइड आउट की जो तफ्तीश की है उसमें भी यही जानकारी सामने आई है. तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों की पाकिस्तान मदद कर रहा है. ये आतंकवादी पाकिस्तानी स्पेशल सर्विस ग्रुप कमांडो की ट्रेनिंग ले चुके हैं. खुफिया सुरक्षा एजेंसी सूत्रों के मुताबिक ऐसे 15-20 एसएसजी कमांडो ट्रेनिंग पा चुके आतंकी कमांडर घाटी में मौजूद हैं.ये पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ और ऐसे दुर्दांत कमांडर कश्मीर में विदेशी आतंकवादियों के छोटे-छोटे ग्रुप को लीड कर रहे हैं. एनआईए ने यह भी पाया कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है.

खुफिया सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक इसके पीछे आईएसआई का मकसद सुरक्षा एजेंसियों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना है. गगनगीर गांदरबल जिसमें 7 लोग मारे गए थे, बूटा पथरी जिसमें आर्मी के कानवाय पर हमला हु़आ था दो आर्मी के जवान शहीद और 2 पोर्टर मारे गए और पहलगाम आतंकी हमला इन सारी वारदातों में पाकिस्तान आर्मी के स्पेशल सर्विस ग्रुप कमांडो की भूमिका सामने आई है. ये आतंकी छोटे-छोटे समूहों में विदेशी और स्थानीय आतंकियों को लीड कर रहे हैं.

पाकिस्तानी समूहों का हो रहा संगठन
NIA की जांच में यह भी पता चला कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों को हथियार, धन और रणनीतिक सहायता दे रहा है. प्रशिक्षित आतंकी कमांडर न केवल हमलों की साजिश रच रहे हैं, बल्कि छोटे आतंकी समूहों को संगठित कर रहे हैं. इन हमलों का उद्देश्य घाटी में अस्थिरता फैलाना और सुरक्षा बलों का मनोबल तोड़ना है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्‍तान के लिए बढ़ी मुश्‍किलें, भारत ने इन सभी पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *