भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच रक्षा सचिव ने पीएम मोदी से की मुलाकात, 40 मिनट तक चली बैठक

PM Modi : पाकिस्तान-भारत के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पीएम मोदी लगातार बैठकें कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी और रक्षा सचिव राजेश कुमार के बीच बैठक शुरू हुई। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी से एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। पहलगाम हमले को लेकर सुरक्षा और रक्षा तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।

उमर अब्दुल्ला से हुई मुलाकात

पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की। ये बैठक करीब 25 मिनट तक चली। इस बैठक में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने को लेकर अहम चर्चा हुई है। हम आपको बता दें कि पहलगाम हमले में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान जम्मू कश्मीर पर बुरा असर पड़ा है। जानकारी के अनुसार पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव

दरअसल, आज के समय में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बढ़ गई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत ने एक के बाद एक कई एक्शन लिए हैं, जिसके बाद से पाकिस्तान काफी दहशत में है। जानकारी के मुताबिक यह  तख्‍त सामने आया है कि पाकिस्तान के नेता का कहना है कि भारत उन पर हमला करने की तैयारी में है वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान की सेना खुद ही लगातार जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा यानी LoC पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *