Budget 2024: बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बनीं सीतारमण, लगातार छठा बजट पेश कर बनाएंगी रिकॉर्ड

Budget 2024: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार छठा बजट पेश करेंगी. इसके साथ ही वह लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश करने वाली देश की दूसरी वित्‍तमंत्री होंगी. बता दे कि यह उपलब्धि अब तक सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है. इतना ही नहीं निर्मला सीतारमण, पूर्व प्रभानमंत्री इंद्रि‍रा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली देश की दूसरी महिला भी हैं.

Budget 2024: लगातार 6 बार पेश करने वाले वित्‍तमंत्री

निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने के साथ, मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा जैसे पूर्व वित्त मंत्रियों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देंगी. आपको बता दें कि वित्त मंत्री के रूप में मोरारजी देसाई ने साल 1959-1964 के बीच पांच सालाना बजट और एक अंतरिम बजट पेश किये थे.

इसके बाद अब एक फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 का पेश होने वाला अंतरिम बजट है. हालांकि इसके पहले साल 2019 में अरूण जेटली के खराब स्वास्थ्य के कारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल ने 1 फरवरी, 2019 को अंतरिम बजट पेश किया.

Budget 2024: 2017 से 1 फरवरी को पेश किया जाने लगा बजट

आपको बता दें कि पहले देश का बजट 1 फरवरी को नहीं बल्कि 28 फरवरी को पेश किया जाता था. लेकिन वर्ष 2017 में सरकार ने फरवरी के आखिरी कार्य दिवस की जगह एक तारीख को बजट पेश करने का फैसला किया.

Budget 2024: देश की दूसरी महिला वित्त मंत्री

मोदी सरकार ने साल 2019 के आम चुनावों के बाद सीतारमण को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी. वह इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली देश की दूसरी महिला बनीं. बता दें कि इंदिरा गांधी ने वित्त वर्ष 1970-71 के लिए प्रधानमंत्री रहते हुए बजट पेश किया था. इसके अलावा साल साल 2019 में सीतारमण ने बजट दस्तावेज के लिए उपयोग किये जाने वाले परंपरागत ‘ब्रीफकेस’ को हटा दिया और इसकी जगह राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह वाला ‘बही-खाता’ अपनाया.

Budget 2024: किसने सबसे अधिक बार पेश किया बजट 

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण भले ही 6वीं बार बजट पेश करने जा रही हैं, लेकिन इस मामले में रिकॉर्ड किसी ने बनाया है तो वो हैं मोरारजी देसाई. बता दें कि मोराजी देसाई ने सबसे ज्‍यादा 10 बार देश का बजट जारी किया है. उन्‍होंने 1959-60 से 1963-64 तक बजट पेश करने के साथ 1967 से 1970 तक हर वर्ष बजट पेश किया. इतना ही नहीं, 1962-63 में एक अंतरिम बजट भी देसाई ने पेश किया था.

इसके बाद दूसरे नंबर पर पी. चिदंबरम है. जिन्‍होंने कुल 8 बजट संसद में पेश किया हैं. बता दें कि पी चिदंबरम सबसे अधिक 4 बार वित्‍तमंत्री रह चुके है. दरअसल, पी चिदंबरम पहली बार एच. डी. देवेगौड़ा की अगुवाई में बनी संयुक्त मोर्चा सरकार में एक जून, 1996 को वित्त मंत्री बने थे. वह 21 अप्रैल, 1997 तक वित्तमंत्री रहे. आपको बता दें कि स्वतंत्र भारत का पहला बजट प्रथम वित्त मंत्री आर के षणमुखम चेट्टी ने पेश किया था.  

Budget 2024: 1999 तक तक लागू था ब्रिटिश रूल

बता दें कि भारत भले ही साल 1947 में आजाद हो गया था, लेकिन वर्ष 1999 तक यहां बजट के लिए ब्रिटिश रूल ही लागू था. दरअसल, साल 1999 तक बजट की घोषणा फरवरी के आखिरी वर्किंग डेज यानी 28 फरवरी को या 29 फरवरी को शाम 5 बजे की जाती थी. यह व्‍यवस्‍था ब्रिटिश नियमों के अनुसार था, क्‍योंकि ब्रिटिश समय के मुताबिक जब भारत में शाम को 5 बजते हैं तो वहां दोपहर का समय होता है. इस नियम को वर्तमान वित्‍तमंत्री यशवंत सिन्‍हा ने बदलकर सुबह 11 बजे कर दिया था.

Budget 2024: FY28 तक 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य

दरअसल, भारत 2027-28 तक 5,000 अरब डॉलर और 2047 तक 30,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का उद्देश्‍य को लेकर आगे बढ़ रहा है. अपना छठा बजट पेश कर रहीं निर्मला सीतारमण ग्रामीण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कुछ उपाय कर सकती हैं. इसका एक प्रमुख कारण वित्त वर्ष 2023-24 में कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 4 फीसदी से घटकर 1.8 फीसदी होने की उम्‍मीद है.

इसे भी पढ़े:-

Budget 2024: 1 फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट,NPS को लेकर हो सकता है अहम फैसला

Budget: कब पेश हुआ था देश का पहला बजट? जानिए कौन हैं बजट पेश करने वाली पहली महिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *