Delhi: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज भारत की यात्रा पर आ रहे है. ऐसे में वे भारत के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए पीएम मोदी से कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. यूएई के राष्ट्रपति की यह भारत यात्रा पश्चिम एशिया में ईरान-अमेरिका संबंधों में आई तीव्र गिरावट, यमन को लेकर सऊदी अरब और यूएई के बीच बढ़ते तनाव और गाजा में अस्थिर राजनीतिक परिदृश्य के कारण उत्पन्न स्थिति के बीच हो रही है.
किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति 19 जनवरी को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे. सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा उद्योग सहयोग और ऊर्जा पहलों पर चर्चा होने की संभावना है. यह यूएई के नेता का भारत में शीर्ष पद संभालने के बाद तीसरा आधिकारिक दौरा होगा और पिछले 10 वर्षों में देश का पांचवां दौरा होगा.
‘नई संभावनाएं तलाशने का मौका‘
भारत और यूएई के बीच 2022 में व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2025 में नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया, जिसमें गैर-तेल व्यापार अकेले वर्ष की पहली छमाही में लगभग 37.6 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 34% की वृद्धि है. इससे दोनों देश 2030 तक गैर-तेल व्यापार में 100 अरब डॉलर के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: सोमवार को जारी हुआ डीजल-पेट्रोल के नए दाम, टंकी फुल कराने से पहले जान लें आज का भाव