Delhi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज गाजियाबाद को हेल्थ सेक्टर में तोहफा दिया है. राष्ट्रपति ने इंदिरापुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन कर दिया है. इंदिरापुरम स्थित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. इससे पहले गाजियाबाद में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए.इसके साथ ट्रांस हिंडन जोन को नो-ड्रोन जोन घोषित किया गया है. वहीं, रूट भी डायवर्ट रहा.
उपराष्ट्रपति से सीएम योगी ने की मुलाकात
वहीं पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के साथ भी सौहार्दपूर्ण बैठक की. उन्होंने उपराष्ट्रपति को इस अवसर और बहुमूल्य समय के लिए धन्यवाद दिया, जिससे उत्तर प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व के बीच सहयोगात्मक प्रयासों को और बल मिला.
पीएम मोदी से भी की मुलाकात
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और उनसे मार्गदर्शन मांगा. सीएम योगी ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की. अपने संबोधन में, मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री की उपस्थिति से मिलने वाली प्रेरणा और अटूट ऊर्जा पर जोर दिया और इसे एक मार्गदर्शक सिद्धांत और शक्ति का स्रोत बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री को उनके बहुमूल्य समय के लिए धन्यवाद दिया और इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे इस तरह की बातचीत समर्पण के साथ सेवा करते रहने के उनके संकल्प को और मजबूत करती है.
सुरक्षा में तैनात 1 हजार पुलिसकर्मी
एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. छठ घाटों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी. हिंडन छठ घाट पर सबसे ज्यादा भीड़ हो सकती है और इसके चलते अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने देशवासियों को दी छठ की बधाई, 22वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल