भारतीय तटरक्षक बल ने पकड़ीं दो बांग्लादेशी नौकाएं, 35 मछुआरे गिरफ्तार

West Bengal: भारतीय तटरक्षक बल  ने बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में घुसपैठ करने के आरोप में 35 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है और उनकी दो मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया है. पकड़े गए सभी लोगों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए समुद्री पुलिस को सौंप दिया गया है. ये सभी बांग्लादेशी है. यह गिरफ्तारी सीमा सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के जरिए से महत्वपूर्ण है.

35 बांग्लादेशी मछुआरे गिरफ्तार

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए ट्रॉलरों के नाम ‘रूपाची सुल्ताना’ और ‘सबिना–1’ हैं. इन ट्रॉलरों पर कुल 35 बांग्लादेशी मछुआरे सवार थे. बुधवार को इन्हें फ्रेजरगंज बंदरगाह लाया गया. वहां से तटरक्षक बल ने सभी मछुआरों को फ्रेजरगंज तटीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि इन 35 बांग्लादेशी मछुआरों के खिलाफ अवैध रूप से भारतीय जलसीमा में प्रवेश और गैरकानूनी मछली पकड़ने का मामला दर्ज किया गया है.

 गश्त के दौरान ये गिरफ्तारियां

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय तटरक्षक पोत अनमोल ने मंगलवार को उत्तरी बंगाल की खाड़ी में गश्त के दौरान ये गिरफ्तारियां और जब्ती की. जांच के दौरान नावों पर लगभग 500 किलो मछलियां भी मिलीं. गिरफ्तार किए गए मछुआरों को बुधवार को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए फ्रेजरगंज मरीन पुलिस के हवाले कर दिया गया.

ईईजेड क्या है और क्यों महत्वपूर्ण?

भारत का एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन समुद्र तट से करीब 370 km तक का क्षेत्र है. यहां भारत को मछली पकड़ने, खनिज संसाधनों और समुद्री ऊर्जा जैसे अधिकार हैं. विदेशी नावें बिना अनुमति यहां मछली नहीं पकड़ सकतीं. अवैध मछली पकड़ना भारतीय मछुआरों के लिए नुकसान पहुंचाता है. समुद्री संसाधनों को खतरा पैदा करता है.

इसे भी पढ़ें:-दुनिया का ज्ञान जहां समाप्त होता है, वही शुरु होता है अध्यात्मिक ज्ञान: पंकज जी महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *