Uttarakhand: उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में औली रोड पर एक आर्मी कैंप के अंदर बने स्टोर में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई. मौके पर बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. आग को बुझाने का काम किया जा रहा है. आग किन कारणों से लगी है? इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
तेज हवाओं ने बढ़ाई मुश्किल
आर्मी कैंप के स्टोर से उठती आग की लपटें इतनी जोरदार हैं कि उन्हें दूर से ही देखा जा सकता है. मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, पहाड़ी इलाके में चल रही तेज हवा आग को बुझाने के काम में बड़ी बाधा बन रही है. हवा के झोंके आग को स्टोर के अन्य हिस्सों की तरफ धकेल रहे हैं, जिससे सेना के फायर फाइटर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. आर्मी के लगभग 100 जवान मौके पर मौजूद हैं. 1 घंटे से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.
काफी नुकसान होने की आशंका
फिलहाल, स्टोर के अंदर रखे सामान को बचाने का काम चल रहा है, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज है कि स्टोर में रखा काफी सामान जल गया है. उधर, आग लगने की सूचना मिलते ही हड़कंप सा मचा हुआ है. घटनास्थल के पास आसमान में काले धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है, जो काफी डरावना नजर आ रहा है. आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है.
कोतवाल देवेंद्र रावत ने बताया कि ज्योतिर्मठ के आर्मी कैंप के स्टोर में 2 बजे अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आर्मी कैंप के स्टोर में पुराना यानी यूजलेस सामान रखा हुआ था. उसमें अचानक आग लग गई और आग इतनी तेजी से फैली कि आग की लपटें और धुआं फैलने से लोग सहम गए.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं, ठंड को लेकर CM योगी ने दिया बड़ा आदेश