Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. उनके नजदीकी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही प्रदेश में 3 कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते है जब की एक या दो मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया जा सकता है. इस मुद्दे पर चर्चा चल रही है और अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान द्वारा लिया जाएगा.
मंत्रिमंडल में पांच रिक्त पद
राजनीतिक गलियारों और मीडिया में इन अटकलों के तेज होते ही सत्ताधारी विधायकों ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी दावेदारी जतानी शुरू भी कर दी है. इस संबंध में देहरादून के राजपुर रोड विधायक खजान दास सहित कुछ अन्य विधायकों ने रविवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस वर्ष मार्च में एक विवाद के बाद तत्कालीन वित्त और विधायी कार्यमंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के पद से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश के धामी मंत्रिमंडल में रिक्त पदों की संख्या पांच हो गई है.
ये बन सकते हैं मंत्री
मंत्रिमंडल में जिनको जगह मिल सकती हैं, उनमें प्रमुख नाम हैं. इनमें विधायक खजानदास, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, विनोद कंडारी, भरत चौधरी, बंशीधर भगत, राम सिंह कैड़ा का नाम चर्चा में चल रहा है.
अगले हफ्ते जारी होगी मंत्रियों की लिस्ट
सूत्रों की अगर माने तो सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है जल्द ही मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है.जब की राज्य मंत्रियों की एक लिस्ट भी अगले हफ्ते तक जाती की जा सकती है इन सबको विधान सभा चुनाव 2027 से जोड़कर भी देखा जा रहा है जिस वजह से कैबिनेट का विस्तार किया जा रहा है जब की वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी ने किया रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ, युवाओं को बताया अपार ऊर्जा का स्रोत