Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवा अपार ऊर्जा के स्रोत हैं. दुनिया में सबसे अधिक युवा आबादी भारत में और भारत में भी उत्तर प्रदेश में है. यूपी के युवाओं ने अवसर मिलने पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है इसलिए आज यूपी के युवाओं की मांग दुनिया भर में है. आज रोजगार देने वाली कम्पनियां और युवा एक मंच पर हैं.
गांव रोजगार का केंद्र
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में बीते आठ वर्षों में किए गए कार्यों का ही परिणाम है कि जहां पहले गांव के गांव रोजगार के लिए पलायन कर जाते थे आज उन्हें प्रदेश में ही रोजगार मिल रहा है. गांव रोजगार का केंद्र बन रहे हैं. प्रदेश में जो इकाइयां इंस्पेक्टर राज और अन्य दखल के कारण बंद हो गईं थी आज उनकी संख्या 96 लाख हो गई है. लघु और कुटीर उद्योग की ताकत का एहसास कोरोना काल में हुआ.
‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर उत्तर प्रदेश का मजबूत कदम
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि “वोकल फॉर लोकल को जमीन पर उतारने में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. ‘आत्मनिर्भर भारत’ की नींव ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ से ही संभव है.” कार्यक्रम में कई स्टार्टअप और इनोवेशन आधारित कंपनियां, AI, क्लाउड कंप्यूटिंग, हार्डवेयर डिजाइन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों से जुड़ी नौकरियों के लिए मौजूद हैं.
युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र
इस अवसर पर सीएम योगी ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. उन्होंने कहा कि “2017 से पहले रोजगार के लिए गांव के गांव पलायन करते थे, लेकिन आज प्रदेश के युवाओं को घर के पास ही काम के अवसर मिल रहे हैं.”
सभी विभागों में हो रही भर्तियां
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरी भी दी जा रही है. हमने पुलिस ने 2.19 लाख भर्तियां की. 1.56 लाख शिक्षकों की भर्ती की और सभी विभागों को जोड़ लें तो 8.5 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दीं.
50 हजार से अधिक रोजगार के अवसरों का लक्ष्य
इस रोजगार महाकुंभ में देश की 100 से अधिक नामी कंपनियां भाग ले रही हैं. सेवायोजन विभाग की निदेशक नेहा प्रकाश ने बताया इस कार्यक्रम में 50,000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य है. 8वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट व डिप्लोमा इंजीनियरिंग तक के युवा इसमें भाग ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:-तमिलनाडु में नाश्ता योजना का विस्तार, 20 लाख से अधिक बच्चे होंगे लाभान्वित