Badrinath Dham: निर्माणाधीन पुल के ढांचा गिरने से हादसा, अलकनंदा नदी में बहे दो मजदूर

Badrinath Dham accident: बदरीनाथ धाम में बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मास्टर प्लान के तहत निर्माणाधीन वैकल्पिक पुल का ढांचा खड़ा किए जाने के दौरान हादसा हो गया। ढांचा गिरने से पुल पर मौजूद दो मजदूर अलकनंदा नदी में बह गए। जिसमें से एक मजदूर को तो बचा लिया गया, लेकिन दूसरा मजदूर अभी भी लापता बताया जा रहा है।

वहीं, इस हसदसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस अधीक्ष प्रमेंद्र दोबाल ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत निर्माणाधीन वैकल्पिक पुल बन रहा था इसी दौरान पुल का ढांचा खड़ा करने के वक्‍त ढांचा गिर गया, जिससे दो मजदूर अलकनंदा नदी में बह गए। फिलहाल एक मजदूर को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि दूसरे लापता मजदूर की खोजबीन जारी है। पीआईयू लोक निर्माण विभाग की ओर से ब्रह्म कपाल के पास मास्टर प्लान के तहत पुल निर्माण कार्य किया जा रहा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *