UP: एटा में डिवाइडर से टकराई बेकाबू कार, दो मासूम समेत चार की मौत, कई घायल

UP: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो मासूमों समेत चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार कार के अचानक डिवाइडर से टकराने के वजह से हुआ. हालांकि सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

UP: कैसे हुआ हादसा

बता दें कि ये हादसा थाना पिलुआ क्षेत्र में सुन्ना नहर के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक, पूरा परिवार नोएडा से मैनपुरी लौट रहा था. उसी दौरान कार चालक को नींद की झपकी आ गई, जिसके बाद कार डिवाइडर से टकरा गई. वहीं, कार की स्‍पीड इतनी अधिक थी कि वो काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई.

UP: ये लोग हुए हादसे के शिकार

जानकारी के मुताबिक, इस सड़क हादसे में कुलदीप पुत्र विनोद (21), नित्या (1) व आराध्या (6) पुत्री रवि सभी निवासी सथिनी दलितपुर थाना दन्नाहार मैनपुरी, गुलशन पुत्र रामअवतार (23) निवासी व्यूति कलां थाना एलाऊ मैनपुरी की मौत हो गई. जबकि रंजना, आदित्य, रवि और विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सैफई रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़े:- Bullet Train: देश में जल्‍द ही दौड़ेगी स्वदेशी बुलेट ट्रेन, इस तकनीकी की मदद से किया जा रहा तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *