UP News: यूपी में भीषण ठंड और घने कोहरे को देखते हुए स्कूलों में 20 दिसंबर से सर्दी की छुट्टियां शुर हो जाएंगी, जो कि 31 दिसंबर तक रहने वाली है. यानी 12 दिनों तक छात्रों को स्कूल नहीं जाना होगा. बता दें कि 31 दिसंबर तक खूब सर्दी पड़ती है और इस दौरान कोहरा रहता है. ऐसे में सरकार ने 31 दिसंबर तक विंटर वेकेशन घोषित की है.
दिल्ली–NCR में कब पड़ेंगी विंटर वेकेशन
दिल्ली–NCR में भी जल्द विंटर वेकेशन पड़ने वाले हैं. हालांकि कई स्कूलों ने क्रिसमस से ही विंटर वेकेशन शुरू कर दी है जो कि 1 जनवरी तक रहने वाली है. जबकि कई स्कूलों में एक जनवरी से विंटर वेकेशन पड़ने वाली है. जो कि 10 की होती है. ऐसे में अधिकतर स्कूल जनवरी 2026 के दूसरे हफ्ते में खुलेंगे. हालांकि जो छात्र बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं, उन्हें विंटर वेकेशन के दौरान एक्ट्रा क्लास के लिए भी बुलाया जा सका है.
जम्मू-कश्मीर में स्कूल बंद
जम्मू-कश्मीर में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए यहां पर 26 नवंबर से ही स्कूलों को बंद कर दिया गया है, जो कि अब 22 फरवरी को खुलेंगे. प्री-प्राइमरी के स्कूल को 26 नवंबर 2025 से बंद कर दिया गया था. कक्षा 1 से 8 की छुट्टियां 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई थी. जबकि कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल भी 11 दिसंबर से बंद हो गए हैं. ये सभी कक्षाएं अब 22 फरवरी 2026 से शुरू होगी.
KVS और दिल्ली स्कूलों में छुट्टियों का अलग शेड्यूल
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) पूरे देश के केन्द्र संचालित स्कूलों में एक समान शैक्षणिक कैलेंडर लागू करता है. 2025 में अनुमानित शेड्यूल के अनुसार, KVS स्कूलों में 23 दिसंबर से 1 जनवरी तक विंटर ब्रेक होने की संभावना है. क्षेत्रीय जरूरतों के अनुसार अतिरिक्त छुट्टियों का विकल्प भी रखा जाता है.