ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो, तीन की मौत, आठ घायल

UP News: यूपी के अयोध्या में गुरुवार तड़के 5 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया. अयोध्या दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 8 श्रद्धालु घायल हुए है. सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. 

दर्शन करने आ रहे थे श्रद्धालु

मध्य प्रदेश के रीवा से ये सभी श्रद्धालु बोलेरो गाड़ी में सवार होकर अयोध्या रामलला के दर्शन करने आ रहे थे. गुरुवार सुबह 5 बजे इनकी गाड़ी एक भयानक हादसे का शिकार हो गई. थाना पूराकलंदर के कल्याण भदरसा गांव के पास प्रयागराज हाईवे पर बोलेरो गाड़ी की एक ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई. सूचना मिसते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

जिला अस्पताल में कराए गए भर्ती

घटना में घायलों को पुलिस-प्रशासन की टीम ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा. वहां उनको भर्ती कराकर इलाज शुरू कराया गया है. घायलों की पहचान चित्रसेन पटेल (45), चंद्रकली पटेल (44), शशि पटेल (34), कुमुम पटेल (32), दीपक पटेल (25), तनूजा पटेल (20), शिवांश (03), आशीष पटेल के रूप में हुई है.

वहीं, बोलेरो सवार चित्रसेन की बेटी अंकिता पटेल (25), महेंद्र मणि पटेल की पत्नी मीराबाई (25) व चालक राम यश मिश्रा (50) की मौके पर ही मौत हो गई. 

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें:-एआई टूल्स, कोडिंग, साइबर सिक्योरिटी में परिषदीय विद्यालयों के बच्चे होगें निपुण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *