यूपी-बिहार में घने कोहरे का अलर्ट, पंजाब-हरियाणा में कड़ाके की ठंड

Weather news: मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. यूपी के साथ-साथ बिहार और नौ अन्य राज्यों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि सुबह के समय कोहरे का प्रभाव सबसे ज्यादा रहता है. इस दौरान घर के अंदर ही रहें. यदि यात्रा करना जरूरी हो तो धीरे गाड़ी चलाएं और फॉह लाइट का उपयोग करें.

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में अब ठंड के साथ ही कोहरे का सिलसिला भी जारी हो गया है. आने वाले दिनों में ठंड में इजाफा हो सकता है. साथ ही दो दिनों के दौरान पश्चिमी यूपी की तुलना में पूर्वी यूपी में ज्यादा कोहरा पड़ सकता है. पूर्वी यूपी के तराई बेल्ट में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि 11 और 12 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा परेशान कर सकता है. 13 से 15 दिसंबर तक भी राज्य में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.

बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने राजधानी पटना, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, खगड़िया, औरंगाबाद और जमुई में रात और सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इससे विजिबिलिटी काफी कम रहेगी. वहीं अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, रोहतास और कैमूर जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है. अगले कुछ दिनों में मुजफ्फरपुर में भी तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल सकती है. 

उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम?

उत्तराखंड में शुष्क मौसम के साथ ही पारे में तेजी से गिरावट आ रही है, जबकि दिन के समय तेज धूप ठिठुरन भरी ठंड से रह दे रही है. वहीं, शाम होते ही सर्द हवाएं चल रही हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले दिनों में सर्दी का कहर और बढ़ सकता है. आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं कोहरा बढ़ सकता है. हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.

राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम?

राजस्थान में भी मौसम करवट ले रहा है. हालांकि अभी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है. जबकि मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. सामान्यतया शेखावाटी क्षेत्र में सर्दी का असर ज्यादा रहता है 

पंजाब-हरियाणा में कड़ाके की ठंड

पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और मंगलवार को दोनों पड़ोसी राज्यों में रूपनगर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में अमृतसर का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि लुधियाना में 9.2 और पटियाला में 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. चंडीगढ़ में भी शीतलहर का असर दिखा और यहां तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि हिसार में यह 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा. 

इसे भी पढ़ें:-ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो, तीन की मौत, आठ घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *