UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में आईपीएस अधिकारियों के बंपर तबादले कर दिए गए हैं. गुरुवार को करीब 16 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है. इसके साथ ही हरदोई, सोनभद्र, प्रतापगढ़ के एसपी बदल दिए गए हैं. उन्नाव, आजमगढ़, कुशीनगर, अंबेडकर नगर, औरैया, देवरिया के भी एसपी बदले दिए गए हैं. इस तरह करीब 10 जिलों के एसपी एक ही झटके में बदल दिए गए हैं.
इन जिलों में नए चेहरों को कमान

संवेदनशील जिलों पर फोकस
इन तबादलों को जिला स्तर पर बढ़ते अपराध, धर्मांतरण की शिकायतों और स्थानीय नेताओं की शिकायतों से जोड़ा जा रहा है. नवरात्रि जैसे संवेदनशील अवसर पर शांति बनाए रखने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ये तबादले प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए हैं. तबादला आदेश में कई संवेदनशील जिलों पर फोकस किया गया है. देवरिया, आजमगढ़ और कुशीनगर के पूर्व एसपी अब मुख्यालय से संबद्ध हैं, जबकि इन जिलों में नए चेहरों को कमान सौंपी गई है.
इसे भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल में हुए हिंसा पर की संवेदना व्यक्त, पीएम सुशीला कार्की से की बात