जयपुर में जर्जर मकान ढहा, एक बुजुर्ग समेत दो महिलाओं की दबकर मौत

 

Rajasthan: जयपुर के सुभाष चौक इलाके में एक बार फिर जर्जर मकान गिरने का मामला सामने आया है. गुरुवार सुबह सुभाष चौक इलाके में आमेर रोड पर पुराना जर्जर मकान जमींदोज होने से दो महिलाएं मलबे के नीचे दब गई. वहीं, मकान में मौजूद दो बच्चों ने भाग कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही सुभाष चौक थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों महिलाओं को मलबे के नीचे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. एक महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

सास की मौत, बहू अस्पताल में भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को मलबे से बाहर निकाला. जब तक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तब तक हादसे में धन्नाबाई नाम की महिला की मौत हो चुकी थी और उसकी बहू सुनीता घायल थी. जख्मी बहू का अस्पताल में इलाज जारी है. इस दुखद दुर्घटना के बाद, जयपुर नगर निगम द्वारा 48 जर्जर भवनों की सूची तैयार की थी. इसके अलावा, किशनपोल क्षेत्र में आठ भवनों को सील करने की भी कार्रवाई की गई थी.

पीड़ित परिवार को दी 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे.  जयपुर हवामहल के विधायक बालमुकुंदाचार्य ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी. पुलिस ने मकान मालिक प्रदीप शाह और अशोक शाह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गौरतलब है कि इसी इलाके में कुछ दिनों पहले, 6 सितंबर 2025 की रात को भी ऐसा ही हादसा हुआ था.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में 16 IPS अफसरों का तबादला, 10 जिलों के  एसपी भी बदले गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *