यूपी के इन चार शहरों को मिले नए एटीएस, वाहनों की सुरक्षा और प्रदूषण मानकों की होगी जांच

UP News: योगी सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा, पारदर्शिता और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने के लिए राजधानी समेत प्रदेश में चार नए स्वचालित परीक्षण स्टेशन (एटीएस) का त्वरित विस्तार किया जा रहा है., जिसके बाद प्रदेश में कुल एटीएस की संख्या 14 हो गई है. नए एटीएस उन्हीं जिलों में दिए गए हैं, जहां वाहनों की संख्या अधिक है और प्रमाण पत्र जारी होने में देर हो रही है. इस संबन्ध में परिवहन आयुक्त द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.

आरसी प्राप्त 04 नए एटीएस

1. AKRS ATS Private Limited, लखनऊ

2. Sharp-N-India (Consortium) with Triplea Tech Integrator, आगरा

3. M/s Air Sales Corporation, कानपुर नगर

4. M/s Mamta Hygiene Products Pvt. Ltd., मीरजापुर

प्रदेश में कुल 14 एटीएस कार्यरत

परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने शनिवार को बताया कि एटीएस नेटवर्क का विस्तार उत्तर प्रदेश की रोड सेफ़्टी को प्राथमिकता देने की ठोस प्रतिबद्धता का प्रतीक है. चार नए एटीएस को अंतिम पंजीकरण प्रमाण-पत्र जारी होने के साथ प्रदेश में कुल 14 एटीएस कार्यरत हैं. स्वचालित, मानकीकृत और कैमरा-आधारित फिटनेस परीक्षण से नागरिकों को पारदर्शी सेवा और राज्य को विश्वसनीय डेटा मिलेगा.

एटीएस कवरेज का त्वरित विस्तार

परिवहन आयुक्त ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि एसओपी के अक्षरशः पालन के साथ एटीएस कवरेज का त्वरित विस्तार किया जाए, ताकि हर फिट वाहन सुरक्षित सड़कों का आधार बनें. परिवहन विभाग एटीएस व्यवस्था को प्रक्रिया-सम्मत, समयबद्ध और जनहित-केंद्रित रखते हुए निरंतर विस्तार कर रहा है. सभी नागरिकों और उद्योग जगत से अपेक्षा है कि वे ज़िम्मेदार और सुरक्षित परिवहन के लिए एटीएस-आधारित फिटनेस प्रणाली का सहयोग करें.

इसे भी पढ़ें:-CM रेखा गुप्ता का ऐलान, पदक लाने वाले खिलाड़ियों को देंगे नौकरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *