Noida: नोएडा के सेक्टर-35 स्थित सुमित्रा अस्पताल के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई. बृहस्पतिवार सुबह करीब 6 बजे एक बेकाबू बीएमडब्ल्यू कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा में सवार एक प्राइवेट अस्पताल की नर्स समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि ई-रिक्शा चालक समेत तीन लोगों को हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
Noida: प्राइवेट अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस ने कार सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है, जबकि उनमें से एक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है. इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस का कहना है कि गुरूवार की सुबह करीब छह बजे के आसपास एक ई रिक्शा जिसमें चालक समेत कुल पांच लोग सवार थे. सिटी सेंटर से सेक्टर-12-22 की तरफ जा रहा था, तभी सुमित्रा हॉस्पिटल के सामने एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी.
Noida: टक्कर के बाद पलटा ई रिक्शा
हादसे में ई-रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा तुरंत पलट गया है, जिससे इसमें सवार लोग सिर के बल गिरने से चोट आई. हालांकि बीएमडब्ल्यू कार सवार तुषार को हिरासत में लिया गया है. जबकि घटना में शामिल एक व्यक्ति सेक्टर-41 का अमन सिसौदिया मौके से फरार हो गया है.
इसे भी पढ़े:- Weather: इस साल वक्त से पहले आ रहा मानसून, जानिए क्या होगा इसका प्रभाव