Weather: देश की राजधानी समेत उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है. आईएमडी के अनुसार, 16 मई से उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में चिलचिलाती गर्मी की एक ताजा लहर चलने वाली है. पश्चिम राजस्थान, पंजाब, दक्षिण हरियाणा और मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों समेत उत्तर पश्चिम भारत के विभिन्न राज्यों में गर्मी के और बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, पूर्वी राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश में भी इस अवधि के दौरान भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है.
Weather: वक्त से पहले दस्तक देगा मानसून
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस साल मॉनसून वक्त से पहले आ रहा है. आमतौर पर यह 22 मई के आसपास अंडमान-निकोबर द्वीप के तट पर दस्तक देता है लेकिन, इस बार यह तीन दिन पहले यानी 19 मई तक ही पहुंच जाएगा. ऐसे में 31 मई के आसपास तक मानसून के केरल पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि मानसून के उत्तर की ओर बढ़ने पर चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है.
Weather: अल-नीनो और ला-नीना का दिखेगा प्रभाव
मौसम विभाग की मानें तो अल नीनो प्रणाली के कमजोर पड़ने पर ला नीना की स्थितियां पहले से बेहतर हुई हैं. विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में इसमें और भी सुधार होने की संभावना है. ला नीना के साथ-साथ हिंद महासागर द्विध्रुव स्थितियां भी इस साल अच्छे मॉनसून के लिए अनुकूल रह सकती है और ये सारे संकेत अच्छे मॉनसून की तरफ इशारा कर रहे हैं, इससे मई में सामान्य से अच्छी बारिश के अनुमान जताया गया है.
इसे भी पढ़े:- CAA के तहत पहली बार 14 लोगों को दिया गया नागरिकता प्रमाण पत्र, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी