CAA: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने देश में आए 14 लोगों को भारत की नागरिकता दी गई. वहीं, अब लोकसभा चुनाव में यह एक चुनावी मुद्दा बन गया है. इसे लेकर भाजपा ने कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो सीएए कानून को रद्द कर दिया जाएगा.
CAA: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के लालगंज में गुरूवार को पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बुधवार को सीएए के तहत कई शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी गई. ये सभी भाई-बहन हिंदू, सिख, बौद्ध, पारसी, ईसाई हैं, जो शरणार्थी बनकर लंबे समय से देश में रह रहे थे. ये वो लोग हैं जो धर्म के आधार पर देश के बंटवारे का शिकार हुए हैं.
कांग्रेस ने कभी भी शर्णार्थियों की सुध नहीं ली: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टियां महात्मा गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़ियां चढ़ जाते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद बापू की बातों को याद नहीं रखते. महात्मा गांधी ने भरोसा दिया था कि शर्णार्थी कभी भी भारत आ सकते हैं. ये शरणार्थी बहन-बेटियों की इज्जत बचाने और अपनाने धर्म को बचाने के लिए मजबूरन भारत में शरण ली, लेकिन कांग्रेस ने कभी इनकी सुध नहीं ली क्योंकि ये कांग्रेस के वोट बैंक नहीं थे.
कोई माई का लाल….
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों ने सीएए के नाम पर झूठ फैलाया है. देश को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास किया. आईएनडीआई गठबंधन वाले कहते हैं कि जब मोदी जाएगी तो सीएए भी जाएगा. क्या इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो सीएए को खत्म कर सके. इस देश की जनता जान चुकी है कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति करके आपने पाप किया. ये मोदी की गारंटी है कि देश-विदेश कहीं से भी जो भी ताकत इकट्ठा करना हो कर लो मैं भी मैदान में हूं आप (विपक्ष) सीएए नहीं हटा सकते.
इसे भी पढ़े:-CAA के तहत पहली बार 14 लोगों को दिया गया नागरिकता प्रमाण पत्र, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी