UP के पूर्व डीजीपी विजय कुमार भाजपा में शामिल, सपा-कांग्रेस के भी कई नेताओं ने ग्रहण की BJP की सदस्‍यता

DGP Vijay Kumar: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विजय कुमार (DGP Vijay Kumar) अपनी पत्नी के साथ आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में विजय कुमार बीजेपी में शामिल हुए है. विजय कुमार के अलावा भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के भी कई नेताओं ने आज भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण की.

बता दें कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश के पूर्व डीजीपी विजय कुमार व उनकी पत्नी के साथ विभिन्न दलों के नेताओं को भाजपा की सदस्यता दि‍लाई गई. 

DGP Vijay Kumar: उपमुख्यमंत्री ने किया स्‍वागत

इस दौरान राज्‍य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि “बड़ी संख्या में विभिन्न दलों में काम करने वाले बड़े राजनीतिक नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. मैं सभी का स्वागत करता हूं. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि हम सबसे अनुरोध करते हैं कि सब लोग जुटेंगे और बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें प्रचंड बहुमत से जीताने के लिए काम करेंगे.”

इसे भी पढ़े:- Surya Grahan 2024: अब तक का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण आज, NASA भी पूरी तरह तैयार, धरती पर छा जाएगां अंधेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *