Ghazipur: परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी व जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के अध्यक्ष पूज्य पंकज जी महाराज की 83 दिवसीय जनजागरण यात्रा कल सायंकाल ग्राम सिघरा थाना व ब्लाक तह. सैदपुर के 56वें पड़ाव पर पहुंची तो भारी संख्या में उपस्थित कतारबद्ध खड़े भाई-बहनों ने यात्रा का सुसज्जित कलशों, बाजा-गाजा के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। आज 12 बजे से आयोजित अपने सत्संग में उन्होंने कहा कि जिन्होंने गुरु को मनुष्य समझा, उनके दरबार, वचनों से विमुख हो गये, ऐसे लोग दुर्भाग्यशाली होते हैं।
गुरु के समान आपका कोई हितैषी नहीं है। ‘‘कुटुम्ब, परिवार मतलब का बिना धन पास नहीं आये।’’ ये सभी स्वार्थ के संगी साथी हैं। कभी वे तुमको छोड देंगे, कभी तुम उनको छोड़ दोगे। लेकिन सद्गुरु ने एक बार आपका हाथ पकड़ लिया तो बिना भवसागर से पार किये नहीं छोड़ेंगे। लोग गुरु के बिना 4 लाख 84 योनियों में भटकते हुये जन्म-मरण के चक्र में भयंकर पीड़ा पा रहे हैं। बड़े भाग्य से यह अनमोल मानव शरीर मिला है। समय रहते हुए सद्गुरु की खोज करके अपनी जीवात्मा का कल्याण कर लीजिये। आप स्वप्न देखते हैं तो वह सच प्रतीत होता है, लेकिन जागने पर पता लगता है कि यह तो स्वप्न था। इसी प्रकार यह दुनिया दस-बीस, पचास, सौ साल का स्वप्न है, जिस दिन मृत्यु का समय आयेगा, आप रोयेंगे, पछतायेंगे कि हमने मानव जीवन पाकर इसे व्यर्थ की भौतिक चीजों में बिता दिया।
मृत्यु के समय डाक्टर, वैद्य, परिवार वाले सब खड़े रहेंगे कोई मदद नहीं कर सकता। संत पंकज जी महाराज ने कहा ‘‘ऐ इन्सानों तुम अपने दीन ईमान पर वापस आ जाओ, इस मनुष्य मन्दिर में बैठकर भगवान की सच्ची पूजा कर लो ताकि आपकी जीवात्मा नर्कों में जाने से बच जाय। मेरे गुरु महाराज बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने ‘‘जयगुरुदेव’’ नाम की जहाज लगा रखी है, अगर पूरे विश्व के जीव इस पर बैठ जाये तो यह नाव सबको पार कर देगी। वर्तमान में समाज में व्याप्त हिंसा, अपराध व नई-नई असाध्य बीमारियों का कारण अशुद्ध खान-पान और सन्तों महात्माओं की शिक्षा से दूर होना है। हमारी आप सबसे प्रार्थना है कि मांसाहार व शराब जैसे नशा को छोड़कर शाकाहारी-सदाचारी बनें। अच्छे समाज के निर्माण में भागीदार बनें।
संत पंकज जी महाराज ने उपस्थित जनसमूह को सुमिरन, ध्यान, भजन विस्तार से समझाते हुये कहा कि इसे नियमित करें। रास्ता सच्चा है, आप करोगे तो दिखाई भी देगा, सुनाई भी देगा। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना किया। शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।
आगामी 3 से 5 मार्च तक जयगुरुदेव आश्रम, आगरा-दिल्ली बाईपास पर आयोजित होने वाले होली सत्संग मेला में सभी को आने के लिये आमंत्रित किया।
इस अवसर पर संतोष यादव, दुर्गेश यादव, लालजी यादव, संजय मौर्य, आजाद यादव, मनीष यादव सहयोगी संगत जौनपुर संगत के ऋषिदेव श्रीवास्तव, राम इकबाल प्रजापति, अरुण कुमार वर्मा, शिवप्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित रहे। सत्संग के बाद जनजागरण यात्रा अपने अगले पड़ाव गोरखा (जसवंत राय इण्टर कालेज गोरखा) के लिये प्रस्थान कर गई। यहां दोप. 12 बजे से सत्संग कार्यक्रम आयोजित है।