Bank Holiday: जल्‍दी से निपटा लें बैंकों का अटका काम, मई में रहने वाली है 14 दिनों की छु‍ट्टी, देखें पूरी सूची

Bank Holiday In May: इस बढती हुई टेक्‍नोलॉजी के दुनिया में बैंक के ज्‍यादातर काम ऑनलाइन ही हो जाते है, लेकिन फिर भी कुछ काम ऐसे में होते है, जिन्‍हें पूरा करने के लिए आपको बैंक जाना ही पड़ता है. ऐसे में आपका भी कोई काम अटका हुआ है और उसे पूरा करने के लिए बैक जाने का प्‍लान बना रहे है, तो आपको यह जानना बेहद ही जरूरी है कि क्‍या आज बैक खुला रहने वाला है या नहीं. ऐसे में ही चलिए जानते है कि मई महीने में किस किस दिन बैंको की छुट्टि‍यां (Bank Holiday In May) रहने वाली है.

Bank Holiday In May: कितने दिन बंद रहेंगे बैंक 

आपको बता दें कि हर साल की शुरूआत में ही आरबीआई की ओर से छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया जाता है. ऐसे में ही इस साल के आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक, मई के महीने में कुल 14 दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है. तो चलिए जानते है किस किस दिन और क्‍यों बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है. 

Bank Holiday In May: मई में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट
  • 1 मई:- महाराष्ट्र दिवस के मौके पर पूरे महारष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.
  • 5 मई:- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. 
  • 7 मई:- लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 
  • 8 मई:- रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी.
  • 10 मई:- अक्षय तृतीया के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. 
  • 11 मई:- शनिवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी. 
  • 12 मई:- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा. 
  • 13 मई:- लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 
  • 16 मई:- स्टेट डे के चलते सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे. 
  • 19 मई:- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा. 
  • 20 मई:- लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 
  • 23 मई:- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बंद रहेंगे. 
  • 25 मई:- चौथे शनिवार के कारण बैंक में अवकाश रहेगा. 
  • 26 मई:- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा. 

इसे भी पढ़े:-ICAI: अब साल में तीन बार होगी सीए की परीक्षा, संस्थान ने जारी की गाइडलाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *