AFCAT Admit Card 2024: IAF ने जारी किया एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

AFCAT 1 Admit Card 2024 Out : भारतीय वायु सेना ने आज यानी 30 जनवरी को एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. पंजीकृत अभ्‍यर्थी आधिकारिक वेबसाइट atafcat.cdac.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

AFCAT 1 Admit Card 2024: फरवरी महीने में परीक्षा

एएफसीएटी भर्ती परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित की जाएगी. AFCAT 1/2024 के लिए मॉक परीक्षा आधिकारिक वेबसाइट पर भी मौजूद है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, AFCAT 1 2024 की परीक्षा का आयोजन 16, 17 और 18 फरवरी 2024 को देश के कई परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.

यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहला शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक.  कैंडिडेट्स आधिकारिक पोर्टल पर अपनी ‘ईमेल आईडी’ और ‘पासवर्ड’ से लॉग इन करके एडमिट कार्ड देख सकते हैं.

AFCAT Admit Card 2024 ऐसे करें चेक

ए‍डमिट कार्ड चेक करने के लिए AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर विजिट करें. इसके बाद होमपेज पर “ADMIT CARD FOR AFCAT 01/2024 IS AVAILABLE FOR DOWNLOAD THROUGH CANDIDATE LOGIN FROM 30TH JAN 2024 (11:00 AM) ONWARD”  के लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, आवश्यक विवरण भरें. इसके बाद आपका AFCAT 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

ये भी पढ़ें :- फ्रॉड का नया रूप AI टूल वॉयस क्लोनिंग, बचने के लिए ऐसे करें पहचान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *