Image Generator: आप भी बनाना चा‍हते है टॉप क्‍लास के इमेज, ये पांच फ्री AI इमेज जेनरेटर करेंगे आपकी मदद

Image Generator:पिछले कुछ महिनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ने हर सेक्‍टर में अपना दबदबा बना लिया है. इतना ही नहीं एआई के साथ आने वाले टूल्‍स की मदद से आप अपने लाइफ को भी आसान बना सकते है. ऐसे में हाल ही में कुछ ऐसे टूल्स भी आ गए है, जो बस कुछ डिस्क्रिप्शन देने पर ही वो आपके कहे मुताबिक इमेज जनरेटर (Image Generator) कर सकते हैं. वैसे तो आज के समय में काफी ऐप और वेबसाइटों के माध्‍यम से इमेज जनरेट कियो जाने लगगे है, लेकिन एआई उनसे जरा हटके है और बिल्‍कुल फ्री भी. आइये इसके बारे में जानते हैं.

Image Generator: गूगल जेमिनी
  • बता दें कि जेमिनी Google का चैटबॉट है, जिसे पहले बार्ड के नाम से जाना जाता था. यह Imagen 2 पर काम करता है जो Google की इमेज क्रिएशन टेक्नोलॉजी है. आपको बता दें कि इस टेक्नोलॉजी को बड़े पैमाने पर प्रशिक्षित किया गया है.
  • जेमिनी में किसी ए प्राम्प्ट के लिए चार अलग-अलग इमेज जनरेट होती है. जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाव से सही ऑप्शन को सलेक्‍ट कर सकते है.
  • वहीं, अब Google ने एंड्रॉइड फोन यूजर्स को जेमिनी को अपने डिफॉल्ट असिस्टेंट ऐप के रूप में सेट करने का विकल्‍प भी देना शुरू कर दिया है.
  • जेमिनी की मदद से आप कही भी कभी भी बस कुछ डिस्क्रिप्शन के साथ इमेज जनरेट कर सकते हैं.
Image Generator: माइक्रोसॉफ्ट कोपाइलेट
  • ये माइक्रोसॉफ्ट का फ्री एआई छवि जनरेटर टूल है, जिसे कोपाइलेट कहते है. इसमें एक इन-बिल्ट इमेज जनरेटर है, जो एक ही प्रॉम्प्ट से एक समय में चार एआई इमेज जनरेट कर सकता है.
  • इसके अलावा, ये Open AI के DALL-E 3 सिस्टम पर काम करता है, जो किसी भी टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से इमेज क्रिएट करने के लिए ChatGPT के लिए काम करता है.
  • माइक्रोसॉफ्ट कोपाइलेट में आपको बेस्ट और हाई क्वालिटी इमेज का आउटपुट मिलता है. साथ ही इसमें आप डिजिटल आर्ट, एनीमे, ऑयल पेंटिंग आदि जैसे इमेज स्टाइल या थीम का विकल्प भी दे सकते हैं.
Image Generator: फोटो.एआई
  • Photo.AI  इमेज एक्सटेंडर, फोटोशूट, टेक्स्ट आर्ट जेनरेटर और टेक्स्ट-टू-इमेज क्रिएटर समेत कई एआई टूल्स के साथ आने वाला एक ऑल-इन-वन इमेज एडिटर है.
  • Photo.AI के इमेज जनरेटर इंटरफेस में किसी को इमेज रेशियो के साथ ही उसकी स्‍टाइल और साइज भी सलेक्‍ट करने का ऑप्शन मिलता है.
  • इसके बस आपको अपने आवश्‍यकता के अनुसार इसे प्राम्प्ट देना होता है और आपका काम हो जाएगा.
Image Generator: एडोब फायरफ्लाई
  • Adobe Firefly एक एआई टूल है, जो Adobe Sensei AI मॉडल पर काम करता है. इसे ढेर सारी ओपन-सोर्स इमेज पर प्रशिक्षित किया गया है जो कॉपीराइट-फ्री हैं.
  • इसका इंटरफेस बहुत आसान और सहज है. इसमें भी आप फोटो.एआई की जैसे ही इमेज आस्पेक्ट रेशियो के साथ इफेक्ट, विजुअल एरिया जैसे ऑप्शन को सलेक्‍ट कर सकते है.
  • इसके लिए भी आपको एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट इनपुट करना होगा और सॉफ्टवेयर आपके प्राम्प्ट के मुताबिक, आपको चार इमेज को पेश कर देता है.
  • इतना ही नहीं, आप जेनरेटिव फिल, फिल्टर और बैकग्राउंट रिमूव जैसे टूल का इस्तेमाल करके इमेज को एडिट भी कर सकते हैं.
Image Generator: कैनवा मैजिक मीडिया
  • वहीं, यदि बात करें कैनवा मैजिक मीडिया की तो ये टूल तब अधिक प्रचलन में है, जब से लोग अपने सोशल मीडिया पोस्ट, बैनर या कोई क्रिएटिव बनाने की शुरूआत की है. ऐसे में कैनवा को एक बेस्ट टूल माना जाता है.
  • बता दें कि हाल ही में कैनवा ने भी एआई टूल पेश किया है, जिसमें टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेटर का ऑप्शन मिल रहा है.
  • इस टूल को मैजिक मीडिया नाम दिया गया है, जो यूजर्स को 46 क्रेडिट के साथ फ्री और प्रति प्रॉम्प्ट चार इनेज का ऑप्शन देता है. आपको बता दें कि यह ऐप कैनवा एडिटर में ‘ऐप्स’ सेक्शन में पाया जा सकता है. जो यूजर्स को पर्सनलाइज्ड इमेज बनाने की सुविधा देता है.

इसे भी पढ़े:- रामनगरी में जमकर उड़े अबीर-गुलाल, रामलला और हनुमंत लला के साथ होली के रंग में रंगे भक्‍त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *